Advertisement

बिजनेस

BS-VI होंडा सिटी लॉन्च, जानें- कितनी हो गई कीमत और माइलेज

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • 1/8

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने होंडा सिटी के बीएस-6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. पेट्रोल वेरिएंट बीएस-6 होंडा सिटी मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहेगी. कंपनी डीजल वेरिएंट बीएस6 होंडा सिटी बाद में लॉन्च करेगी.

  • 2/8

इस नई होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119PS की पावर जेनरेट करेगा. इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा. कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

  • 3/8

इसके अलावा नई होंडा सिटी में CVT विकल्प भी है. कंपनी का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 17.4 किलोमीटर प्रति घंटा और CVT वेरिएंट का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले कंपनी की होंडा CR-V पेट्रोल और होंडा सिविक पेट्रोल भी नए इमिशन नॉर्म्स यानी BS6 इंजन के साथ है. भारतीय बाजार में होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वर्ना, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से है.

  • 5/8

कंपनी की मानें तो वह जल्द न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी भी लेकर आ रही है. जो डिजाइन में मौजूदा मॉडल के अलग होगी. बीएस6 होंडा सिटी और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी अलग-अलग मॉडल हैं.

  • 6/8

कंपनी का कहना है कि उसने नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरिएंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 पेश किया है, जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है.

Advertisement
  • 7/8

ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के जरिए इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड फीचर दिए गए हैं.

  • 8/8

अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत
इसकी कीमत 9.91 लाख रुपये से 14.31 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी के SV MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपये है. वहीं, सिटी V MT की कीमत 10.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है. होंडा सिटी VX MT वेरिएंट की कीमत 11.82 लाख रुपये है. वहीं, सिटी ZX MT की एक्स-शोरूम कीमत 13.01 लाख रुपये है. होंडा सिटी V CVT वेरिएंट की कीमत 12.01 लाख रुपये है, जबकि सिटी VX CVT की कीमत 13.12 लाख और 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement