ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या पासवर्ड याद रखने की होती है. आमतौर पर लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक्त पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में यूजर्स को नया पासवर्ड जनरेट करना पड़ता है.
हालांकि प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत ICICI बैंक के ग्राहक पासवर्ड भूलने की स्थिति में वन टाइम पासवर्ड जनरेट कर लॉग इन कर सकते हैं.
कहने का मतलब ये है कि आपको पासवर्ड याद नहीं रहे तब भी नेट बैंकिंग लॉग इन कर सकते हैं. आइए, स्टेप बाई स्टेप समझते हैं लॉग इन के तरीके के बारे में..
- इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज से भी यह बेहतर विकल्प है.
-वहीं लॉग इन अलर्ट मेल और मैसेज के जरिए मिलने की स्थिति में आप अपडेट होते रहेंगे.