बीते 15 दिसंबर से केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. हालांकि लोगों को कुछ सहूलियत भी मिली थी लेकिन अब उसकी भी डेडलाइन 15 जनवरी को खत्म हो गई है.
कहने का मतलब ये है कि अब नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान फास्टैग जरूरी हो गया है. ऐसे में अब सफर से पहले ये सुनिश्चित हो लें कि आपके फास्टैग में बैलेंस है या नहीं. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा की शुरुआत भी की है.
इस नंबर पर मिस्डकॉल कर आप अपने फास्टैग अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा के तहत फास्टैग उपयोग करने वाले ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से '' 91-8884333331'' पर मिस्ड कॉल देना होगा. इस मिस्ड कॉल के बाद आप अपने प्रीपेड फास्टैग वॉलेट की बैलेंस राशि का पता कर सकते हैं.
अगर वॉलेट से किसी ने अपनी एक से ज्यादा गाड़ियां जोड़ रखी हैं तो उन्हें दोनों गाड़ियों के फास्टैग प्रीपेड वॉलेट की बैंलेंस राशि की जानकारी मिलाकर दी जाएगी. अगर बैलेंस राशि बहुत कम है तो उसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलग से SMS संदेश मिलेगा.
यह सुविधा सिर्फ एनएचएआई के उन फास्टैग यूजर्स के लिए है जो प्रीपेड वॉलेट से जुड़े हैं. विभिन्न बैंक खातों से जुड़े फास्टैग के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.
बता दें कि एनएचएआई की ओर से प्रीपेड वॉलेट सेवा शुरू करने के बाद से अबतक इसके साथ सवा दो लाख से ज्यादा फास्टैग यूजर्स जुड़ चुके हैं. फास्टैग को किसी भी बचत बैंक खाते या फिर एनएचएआई के प्रीपेड वॉलेट से जोड़ा जा सकता है. ऐसे 13 बैंक हैं जिनके बचत खातों के साथ एनएचएआई के फास्टैग को जोड़ा जा सकता है.