Advertisement

बिजनेस

राकेश झुनझुनवाला का बड़ा दांव, खरीदे इस कंपनी के 27.85 लाख शेयर

aajtak.in
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • 1/5

भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इंडिया इन्फोलाइन (IIFL) सिक्यॉरिटीज पर बड़ा दांव लगाया है. राकेश झुनझुनवाला ने गुरुवार को IIFL के 27.85 लाख शेयर खरीदे. एक शेयर का वैल्यू 42.83 रुपये है. बीएसई पर खरीदारी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

  • 2/5

दरअसल राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में जांच-परख कर निवेश के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने IIFL में 12 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं सतपाल खट्टर ने 42.74 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के 30 लाख शेयर बेचे हैं.

  • 3/5

बता दें, सितंबर तिमाही के अंत में सतपाल खट्टर ने IIFL के 62.16 लाख शेयर खरीदे थे, जिससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.95 फीसदी हो गई थी. आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज पिछले साल मूल कंपनी से अलग होने के बाद 20 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ था.

Advertisement
  • 4/5

गौरतलब है कि पिछले साल आईआईएफएल होल्डिंग्स ने अपने फाइनेंस, वेल्थ और कैपिटल कारोबार को अलग-अलग करने का ऐलान किया था. इस वित्तीय कंपनी ने अपने तीनों कारोबार को अलग-अलग शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की घोषणा की थी.

  • 5/5

गुरुवार को शेयर में उछाल
बीएसई पर IIFL सिक्यॉरिटीज का शेयर 20 सितंबर को 41.65 रुपये पर था. उसके बाद अक्टूबर में इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान शेयर ने 19.10 रुपये के निचले स्तर को भी देखा. लेकिन फिर तेजी से शेयर ने रिकवरी किया और अब 44.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को शेयर में 4.9 फीसदी तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement