आम आदमी की विधायक आतिशी मार्लेना सिंह को दिल्ली का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है. उन्हें शिक्षा विभाग के अलावा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं. दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने राज्य शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी पर भरोसा जताया और उन्हें शिक्षा विभाग सौंपा है.
आतिशी सामाजिक और पारिस्थितिक मुद्दों पर समुदायों को जोड़ने की दिशा में काम करने वाली एक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् रही हैं. साल 2015 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जल सत्याग्रह के साथ काफी करीब से जुड़ी रही हैं.
आतिशी की एजुकेशन
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में बैचलर डिग्री हासिल की. 1998 से 2001 ग्रेएजुएशन के बीच उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता के लिए सुमितोमो-सेंट स्टीफंस छात्रवृत्ति, कॉलेज के जीवन में समग्र योगदान के लिए राजपाल मेमोरियल अवार्ड और ग्रेजुएशन में टॉप करने के लिए डीयू द्वारा दीपचंद स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
टीचर भी रही हैं आतिशी
2001 में चेवेनिंग स्कॉलरशिप के माध्यम से उन्हें विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिला. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से प्राचीन और आधुनिक इतिहास (2001-2003) में मास्टर्स किया. भारत लौटने के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में एक साल तक पढ़ाया लेकिन 2005 में रोड्स स्कॉलशिप पर फिर से लंदन चली गईं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एजुकेशन रिसर्च (2005-2006) में मास्टर्स किया था.
राजनीतिक करियर
साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय आतिशी ने राजनीति में कदम रखा था. इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की नींव रखी गई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह BJP के गौतम गंभीर ने हार गई थीं.
इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.
आतिशी, भारत में पब्लिक एजुकेशन सिस्टम में सुधार के बारे में बात करती रही हैं. दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हुए बदलाव में भी उनकी अहम भूमिका रही है. आतिशी शिक्षा मामलों पर मनीष सिसोदिया की सलाहकार की भूमिका निभा चुकी हैं. यही वजह है कि आतिशी पर सीएम केजरीवाल ने भरोसा जताया और शिक्षा विभाग सौंपा है.
लिंकडिन प्रोफाइल के इनपुट के साथ (फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम @atishi.aap)