IPL Cricketers Education: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की निलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हुई है. इस मेगा निलामी में 577 खिलाड़ियों में से 182 खिलाड़ी ही बिके, जिसमें 62 ओवरसीज के हैं. 10 टीमों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे ऋषभ पंत (27 करोड़, लखनऊ सुपर जॉयट्स) बिके हैं. इसके अलावा बिहार के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र (13 साल) में आईपीएल टीम का हिस्सा बनकर सुर्खियां बटौरी हैं. आइये आईपीएल में करोड़ों लेने वाली भारतीय खिलाड़ियों की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत, IPL के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऋषभ पंत की स्कूलिंग उत्तराखंड के देहरादून में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल से हुई है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की है.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. श्रेयस की स्कूलिंग मुंबई के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से हुई है. उन्होंने मुंबई के ही आर. ए. पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
3. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा है. सेंट पॉल स्कूल से स्कूल की पढ़ाई की. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने रेनेसां कॉलेज से बीकॉम किया. उन्होंने DAVV से फाइनेंस में एमबीए भी किया. साथ ही साल 2016 में CA का इंटरमीडिएट का एग्जाम भी पास किया है. साल 2018 में उन्हें सीए की जॉब भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने क्रिकेट को चुना.
4. अर्शदीप सिंह
बांए हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम शामिल किया गया है. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है. अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज-32 से बैचलर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस)-36 की क्रिकेट एकेडमी से ट्रेनिंग ली है.
5. युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम शामिल किया है. उनकी स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस में दाखिला लिया और यहां से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. क्रिकेट के साथ-साथ युजवेंद्र चहल नेशनल लेवल पर चेस चैंपियनशिप भी हैं.
6. केएल राहुल
केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा है. उन्होंने NITK में हाई-स्कूल किया, इसके बाद क्रिकेट के चक्कर में बेंगलुरु शिफ्ट हुए जहां से बैचलर्स ऑफ कॉमर्स किया.
7. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. बहुत गरीब परिवार से आने वाले मोहम्मद सिराज 12वीं क्लास तक पढ़े हैं. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. हालांकि अपनी प्रतिभा से क्रिकेट में नाम कमाने के बाद तेलंगाना सरकार ने सिराज को सम्मानित करने के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद दिया है. सिराज की पोस्टिंग हैदराबाद में ही है.
8. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. अगर मोहम्मद शमी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने मुरादाबाद के आमिर हसन खान पीजी कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन खेल के कारण पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर ली थी और 10वीं के बाद स्कूल जाना छोड़कर क्रिकेट पर फोकस किया.
9. रविचंद्रन अश्विन
स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम शामिल किया है. उन्होंने पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. अगर वे क्रिकेटर न होते तो एक आईटी इंजीनियर होते.
10. हर्षल पटेल
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनकी स्कूलिंग अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के एचए कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम किया है.
11. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी 3.40 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल हुए हैं. उनकी पढ़ाई के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल त्रिपाठी ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है. वे इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन क्रिकेट के जुनून ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया. उनके पिता अजय त्रिपाठी भारतीय सेना में हैं और खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं.
12. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई की एक यूनिवर्सिटी से बैचलर्स इन कॉमर्स की डिग्री हासिल की है.
13. वैभव सूर्यवंशी
महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम में 1 करोड़ 10 लाख रुपये में शामिल किया गया है. वे बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार में 8वीं क्लास के छात्र हैं.