22 नवंबर 1963 में टेक्सास के डलास में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया. वह एक खुली छत वाली कार पर बैठे थे. उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी जैकलीन कैनेडी, टेक्सास के गवर्नर जॉन कोनली और उनकी पत्नी भी थीं.
22 नवंबर की दोपहर 12:30 बजे जब उनकी कार टेक्सास स्कूल बुक डिपोजिटरी बिल्डिंग से गुजरी, तभी उन्हें गोली मारी गई. कहा जाता है कि हमलावर ली हार्वे ओसवाल्ड ने छठी मंजिल से तीन गोलियां चलाईं, जिससे राष्ट्रपति कैनेडी और गवर्नर कोनली गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में कैनेडी की मौत हो गई. (फोटो - AFP)
कैनेडी को गोली मारे जाने के एक घंटे से भी कम समय बाद, ओसवाल्ड ने डलास में अपने कमरे के पास सड़क पर उससे पूछताछ करने वाले एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी. इसके तीस मिनट बाद, ओसवाल्ड को एक मूवी थियेटर से गिरफ्तार कर लिया. (फोटो - AP)
24 नवंबर को ओसवाल्ड को डलास पुलिस मुख्यालय से काउंटी जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने वाले शख्स का नाम जैक रूबी था. उसने कहा कि राष्ट्रपति की हत्या की वजह से उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया. (AP)
इसके बाद जेएफ कैनेडी की हत्या की जांच शुरू हुई. इसमें पता चला कि ओसवाल्ड का रूस और क्यूबा से संबंध था. लेकिन, जिस दिशा से और कैनेडी को गोली लगी थी. उस पर सवाल उठने लगे. बाद में कैनेडी की हत्या मामले के कई सबूत भी गायब हो गए. ओसवाल्ड का बयान कभी दर्ज नहीं किया जा सका.
जैक रूबी हमेशा इस बात पर अड़ा रहा कि उसने राष्ट्रपति की हत्या से नाराज होकर ओसवाल्ड की हत्या की थी. 1964 की आधिकारिक वॉरेन आयोग की रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि न तो ओसवाल्ड और न ही रूबी राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के लिए किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थे.
अपने निष्कर्षों के बावजूद, रिपोर्ट घटना के इर्द-गिर्द षड्यंत्र के सिद्धांतों को दबाने में विफल रही और 1978 में हत्याओं पर हाउस सेलेक्ट कमेटी ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला कि कैनेडी की हत्या 'संभवतः एक बड़ी साजिश का नतीजा थी'. (फोटो - Getty)
कैनेडी-हत्या षडयंत्र में रूबी का नाम प्रमुखता से आता है. कई लोगों का मानना है कि उसने ओसवाल्ड को एक बड़ी साजिश का खुलासा करने से रोकने के लिए उसकी हत्या की. अपने मुकदमे में रूबी ने आरोप से इनकार किया और इस आधार पर खुद को निर्दोष बताया. (फोटो - Getty)
रूबी ने कहा कि कैनेडी की हत्या से उसे काफी दुख हुआ था. उसे 'साइकोमोटर मिर्गी' है. इस वजह से उसने अनजाने में ओसवाल्ड को गोली मार दी. जूरी ने रूबी को 'दुर्भावना से हत्या' का दोषी पाया और उसे मौत की सजा सुनाई. (फोटो - Getty)
जेएफ कैनेडी की हत्या आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. उनकी हत्या से कई सबूत और रिपोर्ट भी जांच के दौरान गायब हो गए थे. अमेरिका के इस सबसे बड़े हत्या षडयंत्र का आजतक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया. (फोटो - Getty)