Did You Know: आपने कई बार कंप्यूटर का इस्तेमाल किया होगा. बहुत से लोग रोजाना कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम ही कंप्यूटर कीबोर्ड पर F और J पर बने डैश (-) निशान के बारे में जानते होंगे. अगर आप कीबोर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि F और J पर बने ये निशान हल्के उभरे हुए होते हैं. अगर आप भी इस निशान के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज जान लीजिए.
दरअसल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर F और J पर बने डैश (-) निशान का आविष्कार जून ई बॉटिच ने वर्ष 2002 में किया था. 2002 के बाद से लगभग सभी मॉडर्न कीबोर्ड मॉडल पर F और J पर डैश दिया जाने लगा.
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स एंड इंफॉर्मेशन पोर्टल की 2016 रिपोर्ट के अनुसार कंप्यूटर कीबोर्ड पर F और J बटन पर पाई जाने वाली लकीरें हमें नीचे देखे बिना सही बटन का पता लगाने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई थी.
उदाहरण के लिए अगर आप कीबोर्ड पर बिना देखे टाइप करते हैं तो आप डैश को छूकर पता लगा पाएंगे कि कौन-सा बटन कहां है.
अगर हम इन दोनों डैश को बैलेंस कर सही इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो यह हमारी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाता है और कीबोर्ड के इस्तेमाल को भी आसान बना देता है.
जानिए कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले अपने बाएं और दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर को 'F' और 'J' बटन के ऊपर रखें.
इससे बायां हाथ ए, एस, डी और एफ को कवर करेगा और दायां हाथ जे, के, एल, और कोलन को कवर करता है.
दोनों अंगूठे स्पेस बटन पर होने चाहिए.