Advertisement

मनोरंजन

ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स के वो भाई-बहन, जिन्होंने बनाया अलग मुकाम

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • 1/10

रक्षा बंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड से अलग राह चुनी और आज सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. कोई डिजाइनिंग के क्षेत्र में तो कोई खेल की दुनिया में नए आयाम हास‍िल कर रहा है.


अनीशा पादुकोण

अनीशा पादुकोण, दीप‍िका पादुकोण की बहन हैं. वे एक प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिध‍ित्व कर चुकी हैं.

  • 2/10

शाहीन भट्ट

आल‍िया भट्ट और पूजा भट्ट की बहन शाहीन भट्ट पर्दे के पीछे काम संभालती हैं. दरअसल, शाहीन ने फिल्मों में एक्ट‍िंग करने के बजाय बैक स्टेज कंट्रोल करने का जिम्मा लिया. उन्होंने सन ऑफ सरदार फिल्म में को-राइटर का काम भी किया है. शाहीन ने लंदन में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है.

  • 3/10

सबा अली खान

पटौदी पर‍िवार में सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम तो सभी जानते हैं. लेक‍िन उनकी एक बहन सबा अली खान भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है. सबा एक जानी-मानी जूलरी डिजाइनर हैं.

Advertisement
  • 4/10

रिया कपूर

सोनम कपूर की बहन रिया कपूर का नाम भी लोगों ने सुना ही है. रिया फैशन स्टाइलिस्ट होने के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वे सोनम की स्टाइलिस्ट हैं.

  • 5/10

राहुल भट्ट

शाहीन के अलावा एक्ट्रेस आलिया और पूजा भट्ट का एक भाई राहुल भट्ट भी है. राहुल एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं. फिल्म दंगल में राहुल ने ही आमिर खान को ट्रेनिंग दी थी.

  • 6/10

श्वेता नंदा

अभ‍िषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता नंदा ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी. हालांकि उन्होंने लॉरियल के लिए मॉडलिंग की थी और नेक्स्ट जेन टॉक शो को भी होस्ट किया है. श्वेता बच्चन खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं.

Advertisement
  • 7/10

अंशुला कपूर

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर को कैमरे के सामने कम ही नजर आती हैं. वे गूगल एंप्लॉइ रह चुकी हैं और बाद में उन्होंने ऋत‍िक रोशन के HRX ब्रांड कंपनी में बतौर ऑपरेशंस मैनेजर काम किया.

  • 8/10

कर्णेश शर्मा

अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा एक फ‍िलम प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर क्लीन स्लेट फ‍िल्म्स प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. एनएच 10, फिल्लौरी और हाल ही में रिलीज फिल्म बुलबुल के प्रोडक्शन में कर्णेश भी शामिल हैं. प्रोडक्शन लाइन में आने से पहले वे मर्चेंट नेवी में काम करते थे.

  • 9/10

रिद्ध‍िमा कपूर साहनी

रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. वे एक जूलरी डिजाइनर हैं. रिद्ध‍िमा लाइमलाइट में कम ही नजर आती हैं लेक‍िन इसके बावजूद उनकी चर्चा भाई रणबीर कपूर से कम नहीं है.

Advertisement
  • 10/10

अहाना देओल

ईशा देओल की बहन अहाना देओल भी जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने एक्ट‍िंग में ना होने के बावजूद काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की है. वे एक प्रोफेशनल ओड‍िसी डांसर हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement