Advertisement

मनोरंजन

गुडन्यूज के ट्रेलर में स्पर्म शब्द से शो में हुई परेशानी, देख दंग रह गए अक्षय

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • 1/8

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म गुडन्यूज इस साल 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें खिलाड़ी कुमार के साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. गुडन्यूज IVF टेक्नॉलजी पर बेस्ड है.

  • 2/8

यूनीक कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर अक्षय कुमार ने गुडन्यूज के ट्रेलर से जुड़ा एक वाकया शेयर करते हुए हैरानी जताई.

  • 3/8

उन्होंने बताया कि एक शो में उनकी फिल्म गुडन्यूज के ट्रेलर से स्पर्म शब्द को बीप कर दिया गया. बकौल अक्षय- ''मैं एक शो में गया हुआ था. वो गुडन्यूज का ट्रेलर दिखा रहे थे. करीबन 4-5 बार स्पर्म वर्ड आया. चैनल ने स्पर्म शब्द को बीप किया.''

Advertisement
  • 4/8

''मुझे समझ नहीं आया ऐसा क्यों किया गया. मैं काफी अपसेट हो गया था. मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे इसे बीप कर सकते हो. स्पर्म बुरा शब्द नहीं है. ये नैचुरल शब्द है.''

  • 5/8

''मैंने एक एजुकेशनल फिल्म बनाई है. जिसे पैरेंट्स को अपने बच्चों को जरूर दिखानी चाहिए. बच्चों को इसके बारे में पता होना चाहिए. इसलिए इसे बीप करना बंद करें.''

  • 6/8

बता दें, फिल्म गुडन्यूज का निर्देशन राज मेहता ने किया है. गुड न्यूज से वे डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी के साथ अक्षय कुमार अपने फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर की ट्रीट दे रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

गुडन्यूज से अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी 9 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटी है. इससे पहले दोनों 2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क में साथ दिखे थे.

  • 8/8

गुजन्यूज इस साल रिलीज हो रही अक्षय कुमार की चौथी मूवी है. इससे पहले उनकी केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 रिलीज हुई हैं. तीनों ही फिल्में हिट रही हैं.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement