Advertisement

मनोरंजन

अनिल कपूर से सुनील शेट्टी तक, 50 पार भी फिट हैं ये बॉलीवुड एक्टर

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में अनिल कपूर की फिटनेस का कोई जोड़ नहीं. आए दिन अनिल कपूर को जिम और ट्रेनिंग सेशन में देखा जाता है. अपनी फिटनेस के लिए वे चर्चा में रहते हैं. अनिल कपूर की उम्र 63 साल है, फिर भी वे फिटनेस में कई यंग एक्टर्स को मात देते हैं. ऐसे कई स्टार्स हैं जो 50 पार भी फिटनेस गोल्स देते हैं.

  • 2/8

सलमान खान
बॉलीवुड फिल्मों में सलमान खान शर्ट उतारने के लिए मशहूर हैं. उनकी फिटनेस के प्रति अलग ही दीवानगी है. बॉलीवुड में उन्होंने कई नए स्टार्स को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के टिप्स दिए हैं. सलमान को उन एक्टर में आगे माना जाता है जिन्होंने बॉलीवुड में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग का चलन शुरू किया. कहा जाता है कि सलमान अपने घर में ही जिम में जाते हैं.

  • 3/8

अक्षय कुमार
फिटनेस के मामले में अक्षय कुमार को बॉलीवुड का पोस्टर बॉय कहा जा सकता है. अक्षय कुमार के बारे में कई ऐसे किस्से चर्चित हैं जो बताते हैं कि अक्षय फिटनेस को लेकर कितना सतर्क रहते हैं. सुबह जल्दी उठने से लेकर रात में जल्दी सोने, कराटे करने, सेट पर एक्सरसाइज करने जैसी एक्टिविटी अक्षय कुमार करते रहते हैं. अक्षय केंद्र सरकार के साथ फिटनेस और स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स में साथ हैं.

Advertisement
  • 4/8


जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की उम्र 63 साल है, फिर भी वे फिट हैं. जैकी श्रॉफ फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. उन्हें कई फिटनेस से जुड़े इवेंट्स में भी देखा जाता रहा है.

  • 5/8

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी भी 50 पार उन एक्टर में आते हैं जिन्होंने अभी भी अपने फिटनेस को मेंटन किया है. सुनील शेट्टी योग के जरिए खुद को फिट रखते हैं. कई मैराथन में भी दौड़ते हुए देखे गए हैं. जिम की बात करें तो इसमें भी सुनील शेट्टी काफी एक्टिव रहते हैं.

  • 6/8


मिलिंद सोमन

बॉलीवुड में फिटनेस के मामले में किसी एक्टर ने विदेश में भी झंडे गाड़े हैं तो वो हैं मिलिंद सोमन. मिलिंद शुरुआती दिनों में मॉडल थे और फिटनेस का शौक तबसे ही रखते हैं. विदेश में उन्होंने फिटनेस से जुड़ी कई मैराथन प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया है. आज भी वे नंगे पैर सड़कों पर दौड़ते हैं.

Advertisement
  • 7/8


आमिर खान
बॉलीवुड में रोल के हिसाब से अपनी बॉडी को ढालने में आमिर खान माहिर हैं. ये उनकी फिटनेस का ही नतीजा है कि वे ऐसा कर पाते हैं. गजनी, धूम 3, दंगल ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें आमिर खान ने अपनी बॉडी को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया. अब उनकी फिल्म आ रही है लाल सिंह चड्ढा, इसमें भी बॉडी और लुक के लिए आमिर खान ने कई बदलाव किए हैं.

  • 8/8

शाहरुख खान
शाहरुख खान की उम्र भी 54 साल है. शाहरुख फिर भी फिट हैं. शाहरुख की लीन बॉडी एक गिफ्ट की तरह है. दर्द ए डिस्को जैसे गानों के लिए वे शर्ट भी हो चुके हैं. एक वक्त में उनके सिक्स पैक एब्स भी चर्चा में रहे हैं.

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement