बॉलीवुड के सबसे लेजेंडरी डायरेक्टर, गीतकार और राइटर गुलजार ने 18 अगस्त को अपना 86वां जन्मदिन मनाया. कोरोना वायरस के इस काल में वे मीडिया से मुखातिब होना नहीं भूले. जन्मदिन पर अपने घर से ही उन्होंने मीडिया और फैन्स को बधाईयों के लिए शुक्रिया कहा.
अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाने वाले गुलजार के चेहरे पर खुशी साफ थी. उन्होंने कैमरा के लिए मुस्कुराने में कमी नहीं की और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद दिया.
गुलजार अपने समय से लेकर आज तक के समय के सबसे महान लिखकों में से एक हैं. उनके लिखे बॉलीवुड फिल्मों के कई गाने खूब मशहूर हुए हैं. फिल्मी गानों के अलावा गुलजार कविताएं, शायरी, फिल्मों के डायलॉग और स्क्रिप्ट भी लिखते हैं.
सिर्फ लिखावट में ही नहीं बल्कि कहानी सुनाने, फिल्मों के प्रोडक्शन करने और निर्देशन में भी गुलजार माहिर रहे हैं. उनकी लिखी कई फिल्में सुपरहिट रहीं तो उनकी निर्देशन में बनी फिल्मों ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए गुलजार साहब को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. वे कई नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. पद्मभूषण और साहित्य अकादेमी अवॉर्ड्स सहित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी गुलजार को मिले हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड से एक ग्रैमी अवॉर्ड को भी अपने नाम किया है.
गुलजार के लिखे गानों की चर्चा हमेशा रहती है. कहा जाता है उनके हाथों में जादू है और उन्हें हर तरह के इमोशन को शब्दों में पिरोना बखूबी आता है. उनके सबसे फेमस गानों में यारा सिली सिली, नमक इश्क का, ए जिंदगी गले लगा ले, दिल तो बच्चा है जी, मेरा कुछ सामान शामिल हैं.
फोटोज- योगेन शाह