Advertisement

मनोरंजन

ये रिश्ता से लेकर तारक मेहता तक, टीवी शोज में दिखाई गई फैमिली वैल्यूस

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/7

लॉकडाउन के कारण सभी लोग अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. आज (15 मई) इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली के मौके पर इस खास दिन को अपनी फैमिली को डेडीकेट करना चाहिए. एक फैमिली को बस प्यार और समय चाहिए. हमारी फैमिली ही होती है जो हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ी होती है. हमें समझती है और हमारी गलतियों पर हमें समझाती है. जब हम टेलीविजन शो की बात करते हैं तो ऐसे कई टीवी शोज हैं जिनमें सिखाया जाता है कि परिवार हमेशा सबसे पहले आता है. फैमिली वैल्यूस क्या होती हैं. आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ टीवी शोज की.

फोटो- @sheenumomolove

  • 2/7

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो ने अपने 3000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. शुरुआत से ही शो फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो की नींव ही फैमिली वैल्यूस है. शो में दिखाया जाता है कि परिवार के साथ के आपसी समझ से तालमेल बैठाया जाता है. कैसे अपनों के बीच की गलतफहमी दूर की जाती है. शो सिखाता है कि परिवार ही सबकुछ है. हमें अपने परिवार के हर सदस्य फिर वो छोटा हो या बड़ा सभी का सम्मान करना चाहिए.

फोटो- @directorskutproduction

  • 3/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से फैंस को हंसाने का काम कर रहा है. शो शुरुआत से ही मैसेज दे रहा है कि रिश्ते खून से नहीं दिल से बनते हैं.

फोटो- tmkoc_ntf

Advertisement
  • 4/7

ये एक ऐसा शो है जिसमें भारत की विविधताओं के बीच एकता को दिखाया जाता रहा है. 

फोटो- tmkoc_ntf

  • 5/7

दिव्यांका त्रिपाठी के इस शो में दिखाया गया कि कैसे अपने फैमिली के एक दूसरे के साथ खड़ा हुआ जाता है. इस शो ने दि‍व्यांका त्रिपाठी को घर-घर की फेवरेट बहू बना दिया

  • 6/7


बा बहू और बेबी कॉमेडी शो था. सीरियल में फैमिल वैल्यूस दिखाई गई. इस शो से सीख मिलती है कि कैसे हम खुद को और अपने परिवार को हर परिस्थिति में खुश रख सकते हैं जब आसपास चीजें खराब हों.

फोटो- @baabahooaurbabyfp

Advertisement
  • 7/7

एकता कपूर का ये शो पवित्र रिश्ता में सिखाया गया कि कैसे अपने रिश्तों को बचाया जा सकता है. मुश्किल वक्त में भी अगर परिवार साथ है तो वो समय आसानी से गुजर जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement