पार्थ सामथन और एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक है. सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग और प्रेरणा के किरदार निभा रहे पार्थ और एरिका फिलहाल स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहे हैं. और विदेश में रहकर टूरिस्ट वाली हरकतें करने से खुद को आखिर कौन रोक सकता है. एरिका और पार्थ भी शूट से छुट्टी लेकर स्विस ऐल्प्स में घूम रहे हैं और नजरों और समय को एन्जॉय कर रहे हैं.
सीरियल कसौटी जिन्दगी की 2 की पूरी कास्ट जुलाई की शुरुआत से ही स्विट्जरलैंड में शूट कर रही है. इसके लिए स्टार्स मुंबई से स्विट्जरलैंड आ जा रहे हैं. ऐसे में सभी सितारे सोशल मीडिया पर स्विट्जरलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स पर ली गयी अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
अनुराग का किरदार निभाने वाले पार्थ सामथन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. पार्थ ने स्विट्जरलैंड के मार्किट और खूबसूरत जगहों पर तस्वीरें खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
वहीं एरिका फर्नांडिस को स्विट्जरलैंड के रेन फॉल से प्यार हो गया है. तभी तो वे इस वाटर फॉल के सामने पोज करते हुए और इस वाटर फॉल की कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. इसके अलावा एरिका ने शूट से भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 में बड़ा ट्विस्ट आ चुका है. सीरियल की कहानी बहुत दिनों से प्रेरणा, अनुराग और मिस्टर बजाज के ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूम रही थी और सभी के मन में बड़ा सवाल था कि आखिर प्रेरणा, अनुराग और बजाज में से किससे शादी करेगी.
आखिरकर प्रेरणा ने बजाज से शादी करके अनुराग का दिल तोड़ दिया और दूसरी ओर अनुराग का एक्सीडेंट हो गया है. आगे क्या होगा ये तो समय बताएगा.
हालांकि फैंस को ये प्लाट ट्विस्ट पसंद नहीं आया है. एरिका और पार्थ के कई फैंस ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी जताई है. पार्थ और एरिका की बढ़िया केमिस्ट्री के चलते ही दर्शक इस शो से जुड़े रहते हैं और सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 टीआरपी चार्ट पर बना हुआ है.
फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम