Advertisement

मनोरंजन

बॉयफ्रेंड को फोटो पर नहीं मिला क्रेडिट, कृति ने दिया ये रिएक्शन

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 1/9

पागलपंती मूवी में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच रोमांस की खबरें सामने आने लगी थीं. पिछले कुछ समय से दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. कपल भी अपने रिलेशनशिप को छिपा नहीं रहे हैं और खुल कर इसका इजहार कर रहे हैं. हाल ही में कृति अपनी करीबी दोस्त की वेडिंग अटेंड करने थाइलैंड गई हुई थीं. इस दौरान उनके और पुलकित के बीच की बॉन्डिंग का शानदार नमूना देखने को मिलेगा.

  • 2/9

दरअसल कृति ने अपने कुछ दोस्तों के साथ फोटो खिंचाने के लिए पुलकित से रिक्वेस्ट की. पुलकित ने कुछ शानदार फोटोज खींची. पुलकित द्वारा खींची गई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया मगर उनका नाम मेंशन नहीं किया गया.

  • 3/9

कृति को ये बात ठीक नहीं लगी और उन्होंने फोटोज अपडेट करने वाले से कहा कि फोटोज के लिए पुलकित को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. बात में कृति की बात को माना गया और पुलकित को क्रेडिट दिया गया.

Advertisement
  • 4/9

रिपोर्ट्स की मानें तो कृति को ये कहते हुए सुना गया कि, ''गिव माए मैन द क्रेडिट, इसके बदले में मैं दुआएं भी दूंगी और इसके साथ ये भी कहूंगी कि थू थू थू नजर ना लगे.''

  • 5/9

बता दें कि कृति खरबंदा अपनी करीबी दोस्त निहारिका जुनेजा की शादी का हिस्सा बनने थाइलैंड गई हुई थीं. इस दौरान उनके साथ पुलकित सम्राट भी थे. कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

  • 6/9

फोटोज में कृता का ट्रेडिशनल लुक काफी आकर्षक है. वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वेडिंग का पूरा लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. जिस तरह से कृति पुलकित के फोटोग्राफी स्किल्स की कद्र कर रही हैं उससे ये तो साफ है कि उनके दिल में पुलकित के लिए कितनी रिस्पेक्ट है.

Advertisement
  • 7/9

थाईलैंड में दोस्त की वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने के साथ ही वहां के खूबसूरत नजारों को भी खूब एंजॉय किया. उन्होंने सनसेट की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

  • 8/9

यहां पर भी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में एक्टर का नाम मेंशन किया. उन्होंने लिखा- इस तस्वीर के साथ हर एक चीज फिल्मी है. फोटोग्राफर भी. पुलकित सम्राट, सूर्योदय और इससे भी कुछ ज्यादा.

  • 9/9

पोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement