Advertisement

मनोरंजन

शान वाली जिंदगी और बड़े विवाद, ऐसा है साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का करियर

aajtak.in
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • 1/7

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भला कौन नहीं जानता है. माना वो बॉलीवुड में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन जैसी उनकी शख्सियत है, उन्होंने पूरी दुनिया में अपने हुनर का डंका बजाया है.

  • 2/7

महेश बाबू ने अपने करियर में ना सिर्फ नाम कमाया है, बल्कि पैसा भी इतना है कि जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं है. महेश बाबू की वैनिटी वैन की कीमत 6 करोड़ से ज्यादा है.

  • 3/7

सिर्फ यही नहीं एक मामले में तो महेश बाबू तीनों खान को पीछे छोड़ चुके हैं. 2013 में महेश टाइम्स के मोस्ट डिजायरेबल मैन बन गए थे. ये वो दौर था जब उनके लुक्स ऋतिक को भी टक्कर देते थे.

Advertisement
  • 4/7

महेश बाबू की सफलता को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्हें 7 नंदी पुरस्कार, 5 फिल्मफेयर पुरस्कार और 1 अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार मिला है.

  • 5/7

बताया जाता है कि महेश बाबू को गाड़ियों का भी बहुत शौक रहा है. उनके पास पांच मंहगी गाड़ियां हैं. इसके अलावा एक्टर के पास आलीशान बंगला भी है.

  • 6/7

लेकिन इन सब के बावजूद एक बार महेश बाबू के दो बैंक खातों को जीएसटी विभाग ने सील कर दिया था. बताया गया था कि महेश बाबू ने 2007-08 में कई फिल्मों और ऐड में काम किया था, लेकिन उन्होंने उस रकम पर सर्विस टैक्स नहीं दिया था. इसलिए उन पर ये बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई ने महेश बाबू की काफी किरकिरी करवा दी थी.

Advertisement
  • 7/7

वैसे महेश बाबू की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. एक्टर ने 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी रचाई थी. उनके बेटे का नाम गौतम है और बेटी सितारा हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement