Advertisement

मनोरंजन

मिया खलीफा ने चोरी-चुपके बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी? सामने आया वीडियो

aajtak.in
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • 1/8

हाल ही में एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने अपनी शादी टलने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी. लेकिन अब उनका लेटेस्ट पोस्ट कुछ और ही बता रहा है. मिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ नजर आ रही हैं.

  • 2/8

वीडियो में वे बाथरोब पहने घर में मस्ती करती हुई घूम रही हैं जबकि उनके पति रॉबर्ट सोफे पर सोए हुए हैं. खैर यह तो नॉर्मल वीडियो भी कहा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो के ऊपर मिया ने लिखा- 'मेरे पति जो कि एक अहम कर्मचारी हैं वे छुट्टी के दिन मेरे साथ ऐसे हैंगआउट कर रहे हैं.'. खुद मिया ने रॉबर्ट के लिए पति शब्द का इस्तेमाल किया है.

  • 3/8

एक हफ्ते पहले ईस्टर पर भी मिया ने रॉबर्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा- 'सैंडबर्ग्स की तरफ से इस लॉकडाउन में  हैप्पी ईस्टर. ये फोटो कल की है.' आपको बता दें मिया का सरनेम खलीफा है और रॉबर्ट का सरनेम सैंडबर्ग. तो मिया ने साफ-साफ इस फोटो में दोनों के लिए सैंडबर्ग सरनेम का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
  • 4/8

मिया के इन दो फोटोज और वीडियोज से जाहिर है कि उन्होंने शादी कर ली है. यह हम नहीं खुद उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स बता रहे हैं.

  • 5/8

गौरतलब है कि मिया ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी को पोस्टपोन करने की जानकारी दी थी. उनकी शादी जून 2020 में होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में फैली तबाही को देखते हुए उन्होंने अपनी शादी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था. हालांकि अब लगता है उन्होंने चोरी-चुपके शादी रचा ली है.  

  • 6/8

इस साल मार्च में मिया खलीफा ने रॉबर्ट संग अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि रॉबर्ट ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके लिए वे तैयार थी. उन्होंने इस बात की जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी थी.

Advertisement
  • 7/8

मिया खलीफा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले फरवरी 2011 में उन्होंने अपने हाई-स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी. दोनों 2014 में अलग हो गए और फिर 2016 में उनका तलाक हो गया था. 2014 से लेकर 2015 के बीच वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं.

  • 8/8

रॉबर्ट शेफ हैं जो मूल रूप से स्वीडन के रहने वाले हैं. उन्होंने मिया को पिछले साल मार्च में शिकागो में चल रहे एक स्पोर्ट्स शो के दौरान मिया को शादी के लिए प्रपोज किया था.



Photos: Mia Khalifa Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement