Advertisement

मनोरंजन

नागिन फेम निया की सलमान के बिग बॉस में एंट्री पक्की, जोरों पर चर्चा

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/10


बिग बॉस 2020 का पहला प्रोमो जबसे लॉन्च हुआ है फैंस के बीच शो को लेकर हलचल तेज हो गई है. बिग बॉस 14 के 27 सितंबर में लॉन्च होने की खबरें हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर टीवी की एक बड़ी एक्ट्रेस के नाम की काफी चर्चा हो रही है. वो हैं नागिन 4 की लीड एक्ट्रेस निया शर्मा. खबरें हैं कि निया की बिग बॉस हाउस में एंट्री पक्की है.

  • 2/10


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि निया शर्मा ने बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के लिए हां कर दी है. इस शो के लिए निया को पिछले कई सालों से अप्रोच किया जा रहा था. अब 2020 में निया ने शो के लिए हां कर दी है.

  • 3/10

पिछले कई सालों से वे बिग बॉस में आने से इंकार करती आई हैं. लेकिन इस साल वे मान गई हैं. निया का बिग बॉस हाउस में लॉक होना तय माना जा रहा है.

Advertisement
  • 4/10


निया इन दिनों खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया में नजर आ रही हैं. शो में वे खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं. वे खतरों के खिलाड़ी 8 का भी हिस्सा रही थीं.  

  • 5/10

कहा जा रहा है खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया के बाद निया शर्मा सीधे बिग बॉस हाउस में एंट्री करेंगी. निया ने पिछले दिनों ही नागिन 4 का शूट खत्म किया है.

  • 6/10

हालांकि अभी तक मेकर्स या निया शर्मा की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इतना जरूर है कि निया के बिग बॉस 14 में आने को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.

Advertisement
  • 7/10

निया शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. निया ने 2010 में  सीरियल काली- एक अग्निपरीक्षा से अपना डेब्यू किया था. फिर वे शो बहनें में दिखीं. लेकिन निया को पॉपुलैरिटी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से मिली.

  • 8/10

इसके बाद वे जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन 4 में दिखीं. ये सभी शोज जबरदस्त हिट हुए. निया की वेब सीरीज ट्विस्टेड की काफी चर्चा रही थी. इस सीरीज में निया का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज देखने को मिला था. निया की एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस किया था.

  • 9/10

निया अपनी बोल्ड इमेज और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. निया कितनी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं ये उनकी इंस्टा प्रोफाइल से पता चलता है. निया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement
  • 10/10

निया का नाम दो बार टॉप-50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में आ चुका है. 2016 में इस लिस्ट में निया तीसरे नंबर पर थीं, वहीं 2017 में वे दूसरे नंबर पर काबिज रहीं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement