टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का नागिनों और उनकी कहानी को लेकर प्यार काफी बार देखने को मिला है. जहां एक तरफ एकता कपूर अपनी नागिन फ्रैंचाइजी से धूम मचा रही हैं वहीं बॉलीवुड भी समय-समय पर नागिन से जुड़ी फिल्में दर्शकों को परोसता रहा है. आज (25 जुलाई) नाग पंचमी के दिन हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट-
हिस्स्स
2010 में आई इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने नागिन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी एक साइंटिस्ट पर थी जो नागिन का नागमणि चुराना चाहता है. बाद में उसका सामना मल्लिका से होता है.
तुम मेरे हो
अपने शुरुआती करियर में आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं थे. तब उन्होंने काफी अलग-अलग फिल्मों में काम किया था, जिसमें से एक ये फिल्म थी. इसमें आमिर खान के साथ जूही चावला नजर आईं. जूही ने नागिन का रोल निभाया था, जिसे आमिर से प्यार हो जाता है.
शेषनाग
इस फिल्म में दो इच्छाधारी सांपों की कहानी को दिखाया गया था, जिनका पीछा एक अघोरी करता है. इस फिल्म में रेखा का एकदम अलग रूप देखने को मिला था.
नाचे नागिन गली गली
इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री ने नागिन का रोल निभाया था. उनके साथ टीवी के कृष्ण यानी एक्टर नितीश भरद्वाज भी नाग के रूप में नजर आए थे. दोनों अपने नागमणि को जादूगर से बचाने की कोशिश करते हैं.
नागिन
इस मल्टी-स्टारर फिल्म में रीना रॉय एकदम स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं. फिल्म में रीना एक ऐसी नागिन बनी थीं, जो अपने प्रेमी के खून का बदला लेने के लिए आती है. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी.
नगीना
श्रीदेवी की इस फिल्म को आखिर कौन भूल सकता है. मैं तेरी दुश्मन गाना आज भी सिनेमा लवर्स को याद है. ये फिल्म 1986 की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी रजनी नाम की एक अनाथ लड़की पर आधारित थी, जो बाद में एक नागिन निकलती है.
ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई थी कि इसके आने के तीन साल बाद इसका सीक्वल निगाहें बनाया गया, जिसमें श्रीदेवी एक बार फिर नजर आई थीं. हालांकि निगाहें बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
जानी दुश्मन- एक अनोखी कहानी
इस फिल्म की कहानी सही में अनोखी थी. मनीषा कोइराला और अरमान कोहली ने इस फिल्म में नाग-नागिन की भूमिका निभाई थी. मनीषा के किरदार के मरने के बाद अरमान, सनी देओल और उनसे जुड़े हर इंसान से बदला लेते हैं.