Advertisement

मनोरंजन

शानदार सिंगर ही नहीं टीआरपी क्वीन भी हैं नेहा, इन मौकों पर किया शॉक

aajtak.in
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ ने कम समय में अपने करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो शायद कम ही लोगों को नसीब होता है. वो अब सिर्फ सिंगर नहीं बल्कि एक परफॉर्मर बन गई हैं. वो जनता के दिलों पर राज करती हैं और उनकी सुरीली आवाज सभी को अपना दीवाना बनाती है.

  • 2/8

नेहा कक्कड़ को टीआरपी क्वीन के तौर पर भी जाना जाता है. वो जिस शो का हिस्सा बनती हैं, उसका हिट होना लाजिमी हो जाता है. आइए सिंगर के बर्थडे पर आपको बताते हैं नेहा की जिदंगी के वो पहलू जिसकी वजह से वो अब एक टीआरपी क्वीन बन गई हैं.

  • 3/8

नेहा-आदित्य का फेक रोमांस

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की फेक शादी को कोई भूल ही नहीं सकता. सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में जितनी सुर्खियां कंटेस्टेंट्स ने अपने गानों से नहीं बटोरी, उससे ज्यादा सुर्खियां तो नेहा और आदित्य के फेक रोमांस ने बटोर ली. शो में दोनो की एक दूसरे के साथ केमिस्ट्री हमेशा चर्चा का विषय बनी.

Advertisement
  • 4/8

जैसे-जैसे एपिसोड बढ़ते गए, दोनों का प्यार भी परवान चढ़ता दिखाई दिया. शो का फिनाले जैसे ही करीब आया, नेहा और आदित्य की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया. नेहा और आदित्य ने भी इन खबरों को गलत नहीं बताया जिसके चलते कई जगह ये अटकलें तेज हो गईं कि ये दोनों बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं.

  • 5/8

नेहा-हिमांश का प्यार और फिर ब्रेक अप

अब नेहा कक्कड़ का आदित्य नारायण संग तो प्यार फेक था, लेकिन उन्होंने असल जिंदगी में हिमांश कोहली से प्यार जरूर किया था. सिंगर की रिलेशनशिप टीआरपी का एक जबरदस्त तरीका बन गई थी क्योंकि हिमांश कोहली ने इंडियन आइडल के सेट पर ही नेहा को प्रपोज किया था. ऐसे में नेहा की लव लाइफ एक शो पर ही पब्लिक हो गई थी.

  • 6/8

लेकिन जितना फिल्मी नेहा और हिमांश का प्यार रहा, उतना ही फिल्मी दोनों का ब्रेकअप भी था. नेहा और हिमांश लंबे समय तक एक दूसरे का साथ नहीं दे पाए और अलग होने का फैसला ले लिया. ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें कई बार आई थीं कि नेहा बुरी तरह टूट गई हैं. शो के सेट पर उनकी रोने की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. सिर्फ यही नहीं दोनों ने एक दूसरे पर जिस तरह आरोप लगाए, उसके चलते भी ये रिलेशन लाइमलाइट में बना रहा.

Advertisement
  • 7/8

नेहा कक्कड़ का इमोशनल होना

नेहा क्ककड़ उन आर्टिस्ट्स में शामिल हैं जो बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं. नेहा का बात-बात पर रोना हमेशा खबरों में बना रहता है. इंडियन आइडल पर ऐसे कई मौके आए जब नेहा की आंखों में आंसू देखे गए. अब कभी वो आंसू कंटेस्टेंट के संघर्ष के चलते देखने को मिलते तो कभी उसकी गायिकी. लेकिन नेहा का रोना बरकरार रहा.

  • 8/8

नेहा का यूं इमोशनल होना कई तरह के मीम्स को दावत देने वाला रहा. सोशल मीडिया पर नेहा क्ककड़ के इमोशल होने पर कई तरह के मीम्स बनाए गए और सभी वायरल भी रहे. लेकिन उनके इस अंदाज ने दर्शकों को हर उस शो की तरफ आकर्षित किया जिसका वो हिस्सा रहीं और इसी चलते बढ़िया टीआरपी का सिसलिसा भी जारी रहा.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement