Advertisement

मनोरंजन

नेपाली सिनेमा की कटरीना-प्रियंका हैं ये एक्ट्रेसेज, चर्चा में ग्लैमरस लुक

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/13

मनोरंजन की दुनिया में ग्लैमर का तड़का चार चांद लगाता है. चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर किसी अन्य देश का एंटरटेनमेंट सेक्शन, खूबसूरती को हमेशा से सराहा गया है. आज हम पड़ोसी देश नेपाल की उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अपनी ग्लैमरस अदाओं और लुक्स के लिए मशहूर हैं. इनमें नेपाल की सक्सेसफुल एक्ट्रेस प्रियंका कार्की से लेकर मॉडल साम्राज्ञी आएल शाह भी शामिल हैं.

  • 2/13

श्रृष्टि श्रेष्ठा

श्रृष्ट‍ि श्रेष्ठा नेपाली सिनेमा की उभरती एक्ट्रेस हैं. वे नेपाल की टॉप मॉडल्स में भी गिनी जाती हैं. श्रृष्ट‍ि श्रेष्ठा ने ब्यूटी पेजेंट के टाइटल्स भी अपने नाम किए हैं, जिनमें मिस वर्ल्ड 2012 और मिस नेपाल 2012 शामिल है.

  • 3/13

साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह (साम्राज्ञी आरएल शाह)

राज घराने से ताल्लुक रखतीं साम्राज्ञी आरएल शाह का नाम नेपाली सिनेमा की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेज में शुमार है. 2016 में अपनी डेब्यू फिल्म से धमाकेदार एंट्री करने के बाद उन्होंने पीछे मुढ़कर कभी नहीं देखा. ग्लैमर के मामले में भी साम्राज्ञी रेस में आगे हैं. उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड और NDFC नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/13

नम्रता श्रेष्ठा

नम्रता नेपाली मॉडल और एक्ट्रेस हैं. 2008 में उनकी हिट डेब्यू फिल्म ने उन्हें नेपाली सिनेमा का नया चेहरा बना दिया था. नम्रता नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर भी रह चुकी हैं. उनके नेपाली म्यूजिक वीड‍ियोज और थ‍िएटर प्रोडक्शन भी लोगों के बीच फेमस हैं.

  • 5/13

नीति शाह

नीति नेपाल की हाईएस्ट पेड मॉडल्स में से हैं. उन्हें EnVogue मेगेजीन का मोस्ट पॉपुलर फेस भी चुना जा चुका है. 2013 में आयोजित फेसेज हाउस ऑफ फैशन में वे फर्स्ट रनर-अप रह चुकी हैं. नीति 2017 में जापान में ऑर्गेनाइज मिस इंटरनेशनल में नेपाल को रिप्रेजेंट भी कर चुकी हैं. फिलहाल वे प्रिंट और टीवी इंडस्ट्री के लिए प्रोफेशनल शूट्स में बिजी हैं.

  • 6/13

प्रियंका कार्की

प्रियंका कार्की को अगर कम शब्दों में पर‍िभाष‍ित करें तो उन्हें बोल्ड एंड ब्यूटीफुल या ब्यूटी विद ब्रेन कहना गलत नहीं होगा. मौजूदा समय में नेपाली सिनेमा में प्रियंका सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2005 में 18 साल की उम्र में ही मिस टीन नेपाल जीतने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा. उनमें वीजे, डांसर, कोरियोग्राफर, सोशल एक्ट‍िविस्ट, सिंगर के टैलेंट्स भी मौजूद हैं.

Advertisement
  • 7/13

सदीचा श्रेष्ठा

सदीचा श्रेष्ठा मिस नेपाल वर्ल्ड 2010 रह चुकी हैं और मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2010 में नेपाल का प्रतिनिध‍ित्व भी क‍िया है. वे मिस नेपाल के सबसे अध‍िक टाइटल्स जैसे मिस पर्सनैलिटी, मिस बेस्ट वॉक और मिस फोटोजेन‍िक का ख‍िताब जीत चुकी हैं. वर्तमान में सदीचा, प्रिंट और एडवर्टाइज‍िंग इंडस्ट्री के लिए कमर्शियल शूट्स कर रही हैं.

  • 8/13

आरजू सितौला

आरजू ने फिलहाल फिल्मों में कदम नहीं रखा है लेक‍िन अपनी ग्लैमर के चलते वे नेपाल ही नहीं भारत में भी नाम बना रही हैं. वे एक नेपाली मॉडल हैं. उन्होंने कई ब्यूटी शोज में बतौर गेस्ट मॉडल भी अपीयरेंस दी है. वे मिस काठमांडू, मिस नेपाल क्वीन (2017) और मिस नेपाल के फाइनल लिस्ट में जगह बना चुकी हैं.

  • 9/13

जसीता गुरुंग

नेपाल में जन्मी लेक‍िन यूके में पली बढ़ी जसीता गुरुंग नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ नाम है. उनकी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज काफी चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
  • 10/13

अद‍िति बुधाथोकी

अद‍िति बुधाथोकी नेपाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वे नेपाल की कई मैगेजीन्स जैसे नव्यात, नारी, M&S में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अद‍िति, पंजाबी वीड‍ियो स्टेप कट (संदीप ब्रार) में भी काम कर चुकी हैं.   

  • 11/13

केकी अध‍िकारी

नेपाली एक्ट्रेस केकी अध‍िकारी मॉडलिंग की दुनिया का भी चमकता स‍ितारा हैं. उनकी बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज, बेहद आकर्षक हैं. केकी ने कई म्यूजिक एल्बम्स, टीवी कमर्श‍ियल्स और लगभग दर्जन भर नेपाली मूवीज में काम किया है.

  • 12/13

अलीशा राय

नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में अलीशा राय का नाम टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. वे एक शानदार मॉडल और डांसर भी हैं. उनके म्यूजिक वीड‍ियोज नेपाल में पॉपुलर हैं.

  • 13/13

श्रृंखला खत‍िवड़ा

श्रृंखला जानी-मानी नेपाली मॉडल और एक्ट्रेस हैं. दो साल पहले 2018 में श्रृंखला ने मिस नेपाल वर्ल्ड का ख‍िताब जीता था. उन्होंने मिस वर्ल्ड 2018 में नेपाल का प्रतिनिध‍ित्व भी किया है. वे इस कंपटीशन में उन्होंने टॉप-12 तक अपनी जगह भी बनाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement