रजनीकांत को साउथ सिनेमा पर राज करते हुए 45 साल हो चुके हैं. दुनिया भर से फैंस और फॉलोअर्स उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. मोहनलाल, पृथ्वीराज और ए आर रहमान जैसे सितारों ने भी उन्हें भारतीय सिनेमा के आइकॉन के इंडस्ट्री में 45 साल होने पर बधाई दी है. रजनीकांत का फैशन सेंस और स्टायल रजनीकांत की सफलता में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. जानते हैं रजनीकांत की ऐसी ही कुछ सिग्नेचर स्टायल के बारे में जो काफी पॉपुलर रहे.
रजनीकांत को अपनी फिल्मों में फ्लिपिंग करना काफी पसंद है. चाहे वो सिगरेट हो, जैकेट हो या फिर कंधे पर रखी शाल, वो इन्हें बिना फ्लिप किए नहीं इस्तेमाल करते हैं. फ्लिप करने का उनका ये अंदाज ट्रेंडसेटर साबित हुआ है.
रजनीकांत की वॉक में एक ऐसे इंसान का आत्मविश्वास और गर्व महसूस किया जा सकता है जो तमाम दुश्वारियों के बावजूद स्टारडम तक पहुंचने में कामयाब रहा. रजनीकांत आमतौर पर सामान्य से तेज चलते हैं, लेकिन इसके बावजूद ये कभी फिल्ममेकर्स के लिए मुद्दा नहीं रहा क्योंकि अक्सर फिल्मों में डायरेक्टर्स रजनीकांत की वॉक को स्लो मोशन में दिखाते आए हैं.
फिल्मों में अक्सर रजनीकांत अपने बालों को हाथों के सहारे ही स्टायलिश अंदाज दे देते हैं और महज अपने हाथों के सहारे वे अपनी फिल्मों में बाल को सेट कर लेते हैं. रजनीकांत का हेयरस्टायल ज्यादातर फिल्मों में एक ही रहा है और फैंस भी उनके हेयरस्टायल को कॉपी करने की कोशिश करते हैं.
रजनीकांत फिल्मों में अपने गॉगल्स के चलते भी काफी मशहूर रहे हैं. दिलचस्प
डिजाइनों के साथ ये रजनीकांत पर काफी फबते भी हैं और वे इन्हें अपनी
फिल्मों में अपने एल्बो लेवल से रोल करते हुए इसे पहनते आए हैं. बच्चों के
बीच ये ट्रिक काफी पॉपुलर है.
जब भी लोग नमस्कार करते हैं तो उनके हाथ अक्सर फेस या सीने के सामने आते हैं लेकिन रजनीकांत के लिए ये साइडवेज होता है. नमस्कार करने के इस अनोखे अंदाज को रजनीकांत कभी जानबूझ कर नहीं करते हैं बल्कि उनका ये नैचुरल स्टायल है और काफी लोकप्रिय भी है.
भारतीय सिनेमा के इतिहास में रजनीकांत का सिगरेट पीने का अंदाज काफी अनोखा रहा है और ये उनकी सबसे लोकप्रिय ट्रिक्स में शुमार है क्योंकि उन्होंने अपनी इस तरकीब को लगातार बदला है. हालांकि रजनीकांत अब अपनी फिल्मों में सिगरेट को बिल्कुल भी एंडोर्स नहीं करते हैं.
रजनीकांत के सैल्यूट करने के अंदाज में भी फ्लिप है. वे अपने हाथों को सर्कुलर अंदाज में घुमाते हुए माथे पर रूकते हुए सैल्यूट करते हैं. उन्होंने इसे पडयप्पा फिल्म में अंजाम दिया था हालांकि उन्होंने कभी सैल्यूट करने के स्टायल को फिर किसी फिल्म में नहीं किया लेकिन इसके बावजूद ये जेस्चर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है.