Advertisement

मनोरंजन

रामायण: कैसे स्टूडियो के अंदर बना रामसेतु, मंगवाए खास पत्थर, फिर शूट हुआ सीन

aajtak.in
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 1/7

रामानंद सागर की रामायण को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इन दिनों स्टार प्लस पर रामायण का री-टेलीकास्ट हो रहा है. शुक्रवार को रामसेतु वाला एपिसोड दिखाया जाएगा. शो में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने बताया कि इस सीन को कैसे शूट किया गया था. 

  • 2/7

सुनील लहरी ने रामसेतु वाले एपिसोड की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा-  'जब हम इस एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. हम लोग थोड़े से परेशान थे. समझ नहीं आ रहा था कि शूट कैसे होगा. कोई ब्रिज नहीं बनाया गया. सेट पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा.'

  • 3/7

'लेकिन एक मिनिएचर बनाया गया था जो करीब डेढ़ फीट लंबा और 6 इंच के करीब चौड़ा होगा. इसमें छोटे-छोटे पत्थर एक लकड़ी की प्लेट पर चिपकाए गए थे. जो दिखने में बहुत रियल लग रहा था. वो बहुत छोटा था, लेकिन वो इतना बड़ा कैसे होगा? इसके लिए अलग से एक कैमरा लगाया गया. जिसमें ये पूरा का पूरा ढंग से प्लेस किया गया था ताकि वो बहुत लंबा ब्रिज लगता.'

Advertisement
  • 4/7

आगे सुनील ने कहा- 'दूसरे कैमरे में समंदर दिखाया गया था. तीसरे कैमरे में हम लोग क्रोमा में थे. चौथे कैमरा पत्थरों को शूट कर रहा था. कुछ रियल बड़े स्टोन्स भी थे और कुछ Acrylic के स्टोन थे.'

  • 5/7

'स्टूडियो के अंदर जो पानी भरा हुआ था उसके अंदर रियल स्टोन डालते थे. वो डूब जाते थे. और कुछ Acrylic के स्टोन डालते थे. उन पर राम लिखा जाता था, जो डूबते नहीं थे.'

  • 6/7

चारों कैमरा की रिकॉर्डिंग जब कैप्चर हुई और उसका जब मिक्स रिजल्ट देखा वो बहुत खूबसूरत था.

मालूम हो कि सुनील लहरी रोजाना शूटिंग के दौरान के किस्से शेयर करते हैं. वो डेली स्टार प्लस पर रामायण आने के बाद उस सीन से जुड़ी कहानियां फैंस को बताते हैं. शुक्रवार को सुनील ने एपिसोड आने से पहले ही उसकी शूटिंग कैसे हुई इसके बारे में बताया.

Advertisement
  • 7/7

इस सब के इतर बता दें कि सुनील लहरी को चीजों को संंभालकर रखने का बड़ा शौक है. वीडियो में सुनील लहरी बताते हैं कि जो शर्ट वो पहने नजर आ रहे हैं वो रामायण के समय की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement