'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस लवी सासन (परिधि) ने 10 फरवरी को बेंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णामूर्ति संग सिख रीति रिवाजों से शादी की थी. अब उन्होंने अपने हसबैंड संग साउथ इंडियन रीति रिवाज में शादी की है. शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
साउथ इंडियन वेडिंग में लवी बेहद ही खूबसूरत दिखीं. शादी की तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-
The Circle of life😇
♥️#K&L #loveshik #southindianstyle
@ankit5ingh 📸
साउथ इंडियन ब्राइड बनकर लवी स्टनिंग लगीं. उन्होंने रेड कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी की हुई थी. वहीं उनके पति भी गोल्डन शेरवानी में काफी हैंडसम दिखे.
सेकेंड वेडिंग के बाद कपल ने रिसेप्शन भी आयोजित किया. रिसेप्शन में दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए.
रिसेप्शन आउटफिट अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
मालूम हो लवी सासन ने पिछले साल कौशिक संग सगाई की थी. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे. सिख रिवाज से हुई शादी के बाद कपल ने मालदीव हनीमून की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
वर्क फ्रंट पर लवी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. उन्हें ''साथ निभाना साथिया'' से खूब पहचान मिली. शो में उन्होंने परिधि का रोल निभाया था. लवी ने बड़े अच्छे लगते हैं, कितनी मोहब्बत है जैसे टीवी शोज में भी काम किया है.