अनलॉक 2 देशभर में लागू कर दिया गया है. ये लगभग अनलॉक 1 की तरह ही है. जो छूट जनता को अनलॉक 1 में मिली थी उसे अनलॉक 2 में भी बरकरार रखा गया है. ऐसे में हाल ही में क्यूट लिटिल बॉय तैमूर ने बारिश के मजे लिए.
मुंबई की बारिश में भला कौन नहीं भीगना चाहता. बॉलीवुड के नन्हे नवाब तैमूर अली खान भी बारिश का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे पापा सैफ का हाथ पकड़े तैमूर बारिश में सड़क किनारे अपनी मस्ती भरी चाल में चलते नजर आ रहे हैं.
सैफ अली खान की बात करें तो वे पायजामे और टीशर्ट में नजर आ रहे हैं और उन्होंने लाल रंग की रुमाल मुंह में बांध रखी है. वहीं तैमूर की बात करें तो तैमूर ने चहरे पर मास्क लगाया हुआ है और अपना सिर भी हुडी से कवर कर के रखा है. हालांकि तैमूर के पीछे एक हेल्पर भी है जो छाता लिए हुए तैमूर के साथ-साथ चल रहा है.
अनलॉक की प्रक्रिया शूरू होने के बाद से तैमूर को कई बार पापा सैफ के साथ शाम की शैर के लिए निकलते देखा जा चुका है.
इसमें से कई दफा तो करीना कपूर खान भी साथ में नजर आ चुकी हैं. लॉकडाउन फेज में नवाब फैमिली ने सारा समय घर पर ही बिताया और अब सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए फैमिली टाइम पास के लिए शाम को बाहर निकलना पसंद करती है.
एक दफा तो सैफ अली खान बिना मास्क लगाए ही मुंबई के मरीन ड्राइव पर शैर के लिए निकल पड़े थे. इस बात के लिए सैफ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था.
बता दें कि लॉकडाउन में सैफ ने तैमूर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया. इस बात का उदाहरण करीना कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मिलता रहा जिसमें उन्होंने पिता-पुत्र की क्यूट बॉन्डिंग फोटोज फैन्स संग शेयर कीं.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह