Advertisement

मनोरंजन

आखिरी दिनों में किन सेलेब्स के टच में थीं सरोज खान? बेटी ने बताया

aajtak.in
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 1/8

दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने ना जाने इंडस्ट्री के कितने सारे छोटे-बड़े स्टार्स को थिरकना सिखाया. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. सरोज खान के इंडस्ट्री में कई सारे सेलेब्स के साथ करीबी रिश्ते थे.

  • 2/8

उनकी बेटी सुकन्या खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि सरोज खान के अंतिम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कौन-कौन से सितारे ऐसे थे जो उनके करीब थे.

  • 3/8

सुकन्या खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि- उन्हें काम के लिए ऑफर्स मिल रहे थे. मगर अपनी उम्र और सेहत देखते हुए वे आराम करना जरूरी समझती थीं. मगर फिर भी वे थोड़ा बहुत काम कर रही थीं.

Advertisement
  • 4/8

कई सारी एक्ट्रेस मौजूदा समय में उनसे ट्रेनिंग ले रही थीं. इनमें एलिजा अग्निहोत्री, अनन्या पांडे, सारा अली खान और सई मांजरेकर जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं. सरोज अपने आप को बहुत लकी मानती थीं और इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. टीवी की तरफ उनका रुख बढ़ रहा था.

  • 5/8

बॉलीवुड भी कहीं ना कहीं इस बात को मान चुका था. मगर वे ये भी जानती थीं कि बॉलीवुड उनके खून में है. उससे उनका नाता कभी नहीं छूट सकता.

  • 6/8

सुकन्या खान ने बताया कि इंडस्ट्री से सभी लोग उनके टच में थे. माधुरी मैम, सुभाष जी, जैकी जी, गोविंदा सर सभी उनके टच में थे.

Advertisement
  • 7/8

सभी कॉल करते थे और उनकी सेहत के बारे में पूछते रहते थे. सब यही पूछते थे कि वे कैसी हैं और उनका स्वास्थ कैसा है. मगर उनके मरने की खबर ने सभी को दुखी कर दिया था. किसी ने नहीं सोचा था कि ये खबर सुनने को मिलेगी.

  • 8/8

बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट के चलते मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई सारे कलाकारों ने सरोज खान को सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement