Advertisement

मनोरंजन

शक्तिमान: गंगाधर से डॉक्टर जैकाल तक, इतना बदल गया लुक

aajtak.in
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • 1/7

बच्चों के चहीते शो शक्तिमान ने फिर से टीवी पर वापसी कर ली है. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में लोग फिर अपना बचपन जी रहे हैं. कोई रामायण और महाभारत देख रहा है तो कोई बयोमकेश बख्शी. अब तो शक्तिमान का टेलीकास्ट भी शुरू हो गया है. मुकेश खन्ना ने तो यहां तक कह दिया है कि शक्तिमान का सीक्वल भी आने वाला है. ऐसे में हर किसी को ये जानने की इच्छा है कि 90 के दशक में शुरू हुए शक्तिमान के बड़े कलाकार अब कैसे दिखते हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं शक्तिमान से जुड़े कलाकार कितना बदल गए हैं.

  • 2/7

मुकेश खन्ना

एक्टर मुकेश खन्ना तो शक्तिमान की जान थे.शो में वही तो सुपरहीरो शक्तिमान बने थे. उनकी एक्टिंग से लेकर उनका हर संदेश बच्चों के दिल में घर किया था. उन्हें आज भी शक्तिमान के रोल में याद किया जाता है. मुकेश खन्ना ने शो के बाद कई फिल्मों में काम किया. अभी वो बड़े और छोटे पर्दे से दूर हैं. वो शक्तिमान के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

  • 3/7

वैष्णवी महंत

शक्तिमान में वैष्णवी महंत ने गीता विश्वास का रोल प्ले किया था. शो में वो शक्तिमान की लव इंट्रेस्ट बनी थीं. वैष्णवी महंत शक्तिमान के बाद भी सक्रिय रहीं.वो हाल ही में 2019 में रिलीज हुई फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्टस में दिखाई दी थीं.

Advertisement
  • 4/7

सुरेंद्र पाल

शक्तिमान शो की ये खासियत रही थी कि शो में हीरो के साथ-साथ विलेन भी काफी दमदार थे. उस जमाने में तमराज किलविश को देख तो बच्चे भी डर जाते थे. उस किरदार को स्क्रीन पर सुरेंद्र पाल ने जीवित किया था.

  • 5/7

अश्विनी कालसेकर

शक्तिमान में अश्विनी कालसेकर भी एक विलेश के रूप में थीं. शक्तिमान के बाद भी अश्विनी का फिल्मी करियर रफ्तार से दौड़ता रहा. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी की है.

  • 6/7

किशोर भानुशाली

भाबी जी घर पर हैं में इंस्पेक्टर बने किशोर भानुशाली ने शक्तिमान में भी अहम किरदार निभाया था. वो नवरंगी चोर बने थे. उनका किरदार शो में काफी फनी था. आज कल वो भाबी जी घर पर हैं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं

Advertisement
  • 7/7

ललित परिमू

शक्तिमान का सबसे बड़ा दुश्मन अगर कोई था, तो वो था डॉक्टर जैकाल. वो हर बार नई रणनीति बनाकर शक्तिमान को मारने की कोशिश करता था. शो में ये किरदार ललित परिमू ने निभाया था. उनकी नेचरुल एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement