Advertisement

मनोरंजन

परिवार पर श्वेता ने उठाया सवाल, जब रिश्ते टूटे तब कोई पूछने तक नहीं आया

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी पिछले दिनों सुर्खियों में रही थी. दूसरे पति अभिनव कोहली संग बिगड़े  रिश्तों ने श्वेता तिवारी की जिंदगी में उथल-पुथल मचाई. एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया. अब एक्ट्रेस ने अभिनव संग हुए विवाद पर रिएक्ट किया है.

  • 2/9

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में श्वेता तिवारी ने बताया कि कैसे मुश्किल की घड़ी में उन्होंने हिम्मत जुटाई. एक्ट्रेस ने कहा- मेरी बेटी पलक ने मेरा ध्यान रखा. जबकि मेरे खानदान ने 5 साल में बस एक बार ही मेरा हाल जाना है.

  • 3/9

''लोगों के लिए ये कहना आसान होता है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा. या फिर उसमें ही कोई दिक्कत होती. तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई.''

Advertisement
  • 4/9

श्वेता ने कहा- जब मेरा करियर ऊंचाई पर था तब मैंने शादी की. तब लोगों ने कहा कि मेरा करियर अब खत्म हो चुका है. लेकिन लोगों की सोच मैंने खुद पर हावी नहीं होने दी.

  • 5/9

''मुझे इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं थी कि मेरा खानदान क्या कहेगा. जो कि 5 साल में एक बार मेरा हाल-चाल लेता है. मैंने अपनी चिंता की. अपने बच्चों और अपने परिवार के बारे में सोचा.''

  • 6/9

''अगर कोई मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उनकी मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं है. मैं उन्हें अटेंशन नहीं दूंगी. लेकिन जो मेरे परिवार को खुश रखेगा, उनकी बढ़ने में मदद करेगा, उनके लिए मैं एक्सट्रा करूंगी.''

Advertisement
  • 7/9

श्वेता ने बताया कि मुश्किल की घड़ी में परिवार का साथ होने की वजह से वे टूटी नहीं. बकौल श्वेता- मैं पैरेंट हूं, मुझे अपनी बेटी और बेटे को बड़ा करना है. घर चलाना है, इसलिए मैं कमजोर नहीं पड़ सकती. मेरी बेटी पलक ने मेरी मां बनकर मेरा ख्याल रखा है.

  • 8/9

इससे पहले दिए एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली की तुलना जहरीले इंजेक्शन से की थी. एक्ट्रेस ने कहा था- सच कहूं तो अब मैं खुश हूं. एक इंफेक्शन की वजह से मैं बुरे वक्त से गुजर रही थी. लेकिन अब इस इंफेक्शन का इलाज हो गया है. ये इंफेक्शन मेरे शरीर से बाहर निकल गया है.

  • 9/9

''एक इंफेक्शन जो मुझे बुरी तरह तंग किए हुए था, जिसे अब मैंने निकाल फेंका है. लोगों ने सोचा वो मेरे शरीर का हिस्सा था. लेकिन उन्हें समझना पड़ेगा कि वो जहरीला था. इसलिए मुझे उसे बाहर निकालना पड़ा. अब मैं फिर से हेल्दी हूं. ''


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement