सोनम कपूर को भले ही अपना ड्रीम मैन मिल गया हो, लेकिन एक बार उन्हें प्यार में धोखा भी मिल चुका है और उसे उन्होंने सबसे खराब अनुभव बताया था.
2013 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैं कभी शादीशुदा शख्स या जो पहले से रिलेशन में हैं, उनसे कभी अफेयर नहीं करूंगी क्योंकि मुझे प्यार में धोखा मिल चुका है. वो सबसे खराब अनुभव था.
उन्होंने आगे कहा था- आपकी गलती नहीं होती, तब भी आपको लगने लगता है कि आपमें कोई कमी है. मैं नहीं चाहती कि कोई लड़की इन सब से गुजरे.
खबरों की मानें तो सोनम और आनंद पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में हैं.
रविवार को सोनम की मेहंदी की रस्म भी हो गई, जिसमें उनका पूरा खानदान इकट्टठा हुआ था.
हालांकि बॉलीवुड से बहुत कम लोग ही इस फंक्शन में शामिल हुए.
7 मई को उनकी संगीत सेरेमनी है.
8 को सोनम शादी के बंधन में बंध जाएंगीं.