सुशांत की इस टी-शर्ट में सर्वाइव्ड लिखा हुआ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया और मॉर्डन डे जनरेशन में सर्वाइव्ड शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल इंट्रोवर्ट लोगों द्वारा किया जाता रहा है. प्रतीकात्मक तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल इंट्रोवर्ट तब करते हैं जब वे बाहरी दुनिया की तमाम चुनौतियों से निपटकर किसी तरह घर वापस पहुंचते हैं. इंट्रोवर्ट लोग अक्सर सामाजिक तौर पर बहुत ज्यादा घुल-मिल नहीं पाते हैं. सुशांत भी कह चुके हैं उनकी पर्सनैलिटी काफी इंट्रोवर्ट है और उन्होंने फिल्मों को अपने आपको अभिव्यक्त करने के माध्यम के तौर पर अपनाया था.
सुशांत की इस टी-शर्ट पर कंफर्टबेली सिंगल लिखा देखा जा सकता है. जहां वे इस टी-शर्ट के सहारे लड़कियों को मैसेज देते हुए देखे जा सकते हैं वहीं कहीं ना कहीं ये भी दर्शाता है कि एक इंट्रोवर्ट इंसान के तौर पर वे अपने आपकी कंपनी से काफी खुश हैं और उन्हें कहीं ना कहीं लाइफ के इस दौर में किसी की तलाश नहीं है.
सुशांत की कूल पर्सनैलिटी को उनकी इस टीशर्ट पर देखा जा सकता है. इस टीशर्ट पर Who are the rulers लिखा है. वे कहीं ना कहीं अपने यूनीक अंदाज में ऐलान कर रहे हैं कि बॉलीवुड में वे छाने के लिए तैयार हैं. सुशांत यूं भी कह चुके हैं कि वे एक्टर के तौर पर अपने आप पर बेहद ध्यान देते हैं और उनके लिए फिल्म में अपनी खुद की परफॉर्मेंस काफी मायने रखती है. सुशांत ने बताया था कि वे किसी से मुकाबला करने में विश्वास नहीं रखते हैं और उनका लक्ष्य सिर्फ अपने आपको बेहतर बनाना होता है.