सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा सोशल मीडिया और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चारू का ट्रैडिशनल अंदाज इन दिनों चर्चा में बना हुआ है.
चारू इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे साड़ी, सूट, लहंगे में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती हैं. चारू को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट का बहुत शौक है.
चारू असोपा का इंस्टा प्रोफाइल ट्रैडिशनल फोटोज से भरा हुआ है. वे इंस्टा रील्स भी बनाती हैं. देसी लुक में चारू अपनी कैंडिड फोटोज शेयर करती हैं.
चारू इन दिनों सीरियल अकबर का बीरबल में काम कर रही हैं. शूटिंग के दौरान की अपनी तस्वीरें चारू इंस्टा पर साझा करती हैं. इस शो में भी चारू ट्रैडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं.
चारू असोपा पहले टिक टॉक पर छाई रहती थीं. वे अलग अलग अंदाज में वीडियो बनाती थीं. अब चारू टिक टॉक के बैन होने के बाद इस्टा रील्स का इस्तेमाल करती हैं.
चारू राजस्थानी हैं. इसलिए वे अपने पारंपरिक लुक में भी फोटो शेयर करती हैं. चारू कभी बंगाली तो कभी राजस्थानी लुक में नजर आती हैं.
एक्ट्रेस की शादी बंगाली परिवार में हुई है. उनके पति राजीव सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. चारू और राजीव की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. हालांकि इन दिनों दोनों के बीच अनबन की खबरें हैं.
चारू असोपा का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वे फैशन, ब्यूटी कंटेंट पर बात करती हैं. चारू अपने वार्डरोब, साड़ी कलेक्शन, ब्लाउज कलेक्शन के बारे में भी बताती हैं. इसके अलावा स्किनकेयर रुटीन पर भी चारू ने वीडियो बनाए हैं.