बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टारकिड्स ऐसे हैं, जो पॉपुलैरिटी के मामले में सुपारस्टार्स को टक्कर देते हैं. इन स्टारकिड्स की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है और स्टार्स की तरह इनकी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. आइए हम आपको ऐसे ही पॉपुलर स्टारकिड्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने साल 2019 में खूब सुर्खियां बटोरीं.
तैमूर अली खान-
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान के पॉपुलैरिटी के चर्चे हर जगह छाए रहते हैं. पैपराजी तैमूर की एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं. तैमूर अपनी क्यूटनेस और नटखट अंदाज की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं.
मीशा कपूर-
शाहिद कपूर की नन्ही बेटी मीशा कपूर अपनी क्यूट तस्वीरों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. सोशल मीडिया पर मीशा की बड़ी फैन फॉलोइंग है. मीशा अक्सर ही अपनी मॉम मीरा राजपूत के साथ स्पॉट की जाती हैं.
इनाया खेमू-
इनाया खेमू क्यूटनेस और पॉपुलैरिटी के मामले में अपने भाई तैमूर अली खान को कड़ी टक्कर देती हैं. इनाया अक्सर तैमूर संग दिखाई देती हैं. साल 2019 में इनाया अपनी क्यूट तस्वीरों और गायत्री मंत्र गाकर चर्चा में रहीं.
सुहाना खान-
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान
अपने डेब्यू से पहले ही पॉपुलैरिटी के मामले में स्टार बन गई हैं. सुहाना
की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. शाहरुख की बेटी सुहाना ने साल
2019 में अपनी शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू से काफी लाइमलाइट बटोरी.
इस शॉर्ट फिल्म को सुहाना और उनके फ्रेंड्स ने इंग्लैंड में बनाया था.
लेकिन इस 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म से सुहाना ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से
सबको इंप्रेस किया.