Advertisement

Film Wrap: विराट-अनुष्का शादी- एक क्लिक में जानें 24 घंटे के सारे अपडेट्स

आखि‍रकार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर तमाम अफवाहें सच साबित हुईं. डेटिंग की दुनिया के सबसे चिर्चित कपल विराट और अनुष्का आखि‍रकार 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. साल की इस सबसे बड़ी शादी के बारे में पढ़ें वो हर चीज जो आप जानना चाहते हैं:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • ,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

आखि‍रकार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर तमाम अफवाहें सच साबित हुईं. डेटिंग की दुनिया के सबसे चिर्चित कपल विराट और अनुष्का आखि‍रकार 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. साल की इस सबसे बड़ी शादी के बारे में पढ़ें वो हर चीज जो आप जानना चाहते हैं:

अनुष्का शर्मा की शादी में पंजाबी भांगड़ा, देखें विदाई का VIDEO

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब पति पत्नी बन चुके हैं. सोमवार को सीक्रेट शादी सामारोह में शादी के बंधन मे बंधे विराट और अनुष्का की तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट पर जैसे भूचाल आ गया है. फैन क्लब पर एक के बाद एक पोस्ट की जा रहीं वीडियोज में अनुष्का और विराट की केमिस्ट्री देखना वाकई दिन की शुरुआत खुशनुमा करने जैसा रहा है. विराट और अनुष्का की सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं शादी के वीडियोज में एक खास वीडियो से नजर हटा पाना मुश्किल है. ये विडियो है अनुष्का की विदाई का वीडियो:

शादी में अनुष्का ने पहना ये झुमका, दीपिका भी कर चुकी हैं ट्राई

भारतीय क्रिकेटर टीम के सबसे तेज तर्रार क्रिकेटर और बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा अनुष्का शर्मा फाइनली इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर को साम जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए. अपनी शादी के इस खास मौके पर अनुष्का का पूरा लुक सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया था. लेकिन अनुष्का के कान के झुमके जैसा डिजाइन हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इवेंट के दौरान पहना था. ग्लैमर की दुनिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी दो सेलब्स के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन शादी जैसे खास मौके पर ऐसा होना थोड़ा बुरा लगता है. रणवीर सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अनुष्का के झुमके उनकी करंट गर्लफ्रेंड से मैच कर रहे हैं. सोचने के देखिए आपकी लाइफ के इतने खास दिन ऐसा हो तो कैसा लगेगा. खैर दीपिका और अनुष्का का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

विराट-अनुष्का को मिली शादी की ऐसी बधाई, ट्विटर पर शुरू हो गई ट्रोलिंग

अपने अफेयर को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखि‍रकार सोमवार को शादी के बंधन में बंध ही गए. विराट और अनुष्का की ओर से शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही इस कपल से जुड़े कई हैश टैग पिछले 24 घंटे से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. कपल के लिए सोशल मीडिया में बधाइयों का बाढ़ आ गया है. इसी में एक ऐसा बधाई संदेश भी है, जिसे पढ़कर यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है.

विराट-अनुष्का की शादी का पूरा वीडियो, यहां देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक अनुष्का शर्मा की वेडिंग लंबे इंतजार के बाद इटली में हुई. विरुष्का के नाम से मशहूर इस कपल ने सभी परंपराओं के साथ एक दूजे का साथ निभाने का वादा किया. 9 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच मेंहदी और हल्दी की रस्मों के बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई. इनकी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. यहां देखें विरुष्का की शादी...

संगीत सेरेमनी में विराट ने अनुष्का के लिए गाया ब्रेकअप सॉन्ग, VIRAL

Advertisement

11 दिसंबर का दिन विराट कोहली और अनुष्का के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन साबित हुआ. सोमवार को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े का रोमांटिक अंदाज हर तरफ छाया हुआ है. एक-दूसरे का हाथ थामे विराट अनुष्का शादी की हर रस्म को एंजॉय करते दिखे. मेहंदी, हल्दी और जय माला सेरेमनी में दोनों की केमिस्ट्री एक सपने के सच होने जैसी नजर आई. इसी बीच सबसे खास था विराट का अनुष्का के प्रति बार-बार अपने प्यार का इजहार करना. विराट ने संगीत में अनुष्का के लिए एक गाना भी गाया.

शादी के बाद ये है विरुष्का का हनीमून प्लान

11 दिसंबर को विराट अनुष्का एक दूसरे हो गए, इसी के अब चर्चा दोनों के हनीमून को लेकर है. विराट और अनुष्का इटली में शादी के बाद साउथ अफ्रीका रवाना होंगे. यहां विराट अपनी अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे, वहीं नए साल का वीकेंड विराट के साथ मनाएंगी. यहां से लौटने के बाद अनुष्का आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना उनके साथ होंगी.

कभी छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी... विराट-अनुष्का की ये 3 तस्वीरें गवाह

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. गुपचुप की गई इस शादी में दोनों के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए. वैसे तो शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लेकिन ये तीन तस्वीरें दोनों के बीच रिश्ते की मजबूती को साफ दर्शाता है. इस तस्वीर में जिस तरह से दोनों एक-दूसरे का हाथ जकड़े हुए हैं, ये देखकर आप भी कहेंगे कि इसलिए शादी को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है.

Advertisement

65 हजार से ज्यादा रीट्वीट हुआ विराट का 'शादी ट्वीट', अनुष्का के एक्स ने नहीं दी बधाई

तमाम अटकलों के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए. इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद रहे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो और एक मैसेज के साथ फैंस और दोस्तों के बीच इस खबर को शेयर किया. विराट कोहली के ट्वीट को अबतक 65 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इतने दिन से लगातार आ रही खबरों के बाद फैंस को 'विरूष्का' की शादी की पहली फोटो जो देखने को मिली.बधाई देने वाले ख़ास लोगों में अमिताब बच्चन, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान, आमिर खान जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं.

वायरल हुआ विराट का ट्वीट, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

सोमवार को इटली के फ्लोरेंस में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूजे के हो गए. दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. दोनों ने खुद ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी शादी की बात शेयर की. अनुष्का के ट्वीट को 16 मिनट के भीतर ही 30 हजार से भी ज्यादा लाइक मिए गए. अब तक इसे 97 हजार लाइक्स मिले हैं और 23 हजार बार इसे रीट्वीट किया गया है.

Advertisement

Twitter पर भी विराट की हुईं अनुष्का, वायरल हुईं दोनों के पोस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आखिरकार सारी चर्चाओं को विराम देते हुए अपने शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा करते हुए ये जानकारी सार्वजनिक की है. शादी इटली के उसी वेन्यू में हुई जिसकी फोटोज सबसे पहले आज तक ने दिखाए थे.

विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक

विराट और अनुष्का की 11 दिसंबर को आखिरकार शादी हो गई. जबसे इन दोनों की शादी हुई हैं सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा. वैसे तो 'विरुष्का' के फैंस इस शादी से काफी खुश हैं, लेकिन फैंस को कहीं ना कहीं वेडिंग सीक्रेट रखे जाने का मलाल भी है. शादी में टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं था. ट्विटर पर टीम इंडिया पर ना बुलाए जाने को लेकर #Viratkibarat पर जमकर जोक्स ट्रेंड हो रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर मजेदार जोक्स शेयर हो रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कोच और विराट की करीबी रवि शास्त्री की. उनके बारे में लिखा गया है, नाराज फूफा.

Advertisement

विराट-अनुष्का की शादी के बाद DJ पर मेहमानों का डांस, Photo

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 11 दिसंबर, सोमवार को शादी हो गई. सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज ने हंगामा मचाया हुआ है. इसी बीच इन दोनों की पोस्ट वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं. शादी के बाद विराट और अनुष्का ने भी मेहमानों के साथ डांस किया.

ये हैं विराट-अनुष्का के वेडिंग प्लानर? गेस्ट ठहराने पर ही 50 करोड़ खर्च

2017 के आख़िरी महीने में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल का सबसे बड़ा इवेंट है. शादी बहुत सीक्रेट तरीके से हुई, लेकिन सोमवार को विराट की अनाउंसमेंट के बाद कुछ फोटोज सामने आईं. तस्वीरें इस बात की गवाही हैं कि शादी के लिए बेहद भव्य आयोजन किए गए. अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. वैसे बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख खान को बुलाया गया था पर वो नहीं पहुंचे. लेकिन इस शादी में बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन रखने वाला एक और शख्स वहां मौजूद था. आइए जानते हैं विराट अनुष्का की ग्रैंड मैरिज फंक्शन अरेंज करने वाला शख्स कौन है, क्या है उनका बॉलीवुड कनेक्शन, शादी पर कुल कितना हुआ खर्च... फोटो : विराट की शादी में मेहमानों के साथ बंटी (सबसे बीच में)

Advertisement

सगाई से हल्दी की रस्में, विराट ने अनुष्का को पहनाई 1 करोड़ की रिंग

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आखिरकार ‘विरुष्का’ हो गए. दोनों ने सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. शादी को बेहद निजी रखना चाहते थे, इसके चलते समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ ही मित्र थे. रिंग सेरेमनी से हल्दी रस्म तक क्या-क्या हुआ, हम एक-एक कर सभी जानकारियां साझा कर रहे हैं. आइए जानते हैं सीक्रेट शादी में दोनों ने किस तरह रस्में पूरी की...

विराट से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के दीवाने रह चुके हैं ये क्रिकेटर

एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ है जो सबसे ज्यादा सुर्खि‍यों में रहता है तो वो है क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अफेयर की कहानी. विराट और अनुष्का की लव स्टोरी को अब एक नया नाम मिल चुका है. शादी के बंधन में बंधी विराट और अनुष्का की जोड़ी की जारी तस्वीरों से नजरें हटा पाना वाकई मुश्किल है.

32 दिन में 67 कारीगरों ने बनाया अनुष्का का लहंगा, जरी के काम में हाथी दांत और हीरे

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पूरी तरह से सीक्रेट रखी. शादी के बाद सोमवार को दोनों ने अनाउंसमेंट की. तस्वीरें जारी की. अलग-अलग रस्मों के कई वीडियो सामने आए. दोनों की खुशी तस्वीरों में साफ़ नजर आ रही थी. चर्चा दोनों के शादी की पोशाक और गहनों की भी हो रही है. बहुत कम लोगों को मालूम है कि विराट-अनुष्का ने अपनी शादी में जो ड्रेस पहना उसे कई दिनों की मेहनत के बाद डिजाइन किया गया था. आइए जानते हैं दोनों के पोशाक की खासियतों के बारे में....

22 कमरे 44 गेस्ट: विराट-अनुष्का की शादी में शामिल नहीं हो पाए 2 'अतिथि'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. इनकी शादी इस साल की सबसे चर्चित वेडिंग बन चुकी है. फैन्स और सेलेब्स के बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है. चर्चा अब शादी में शामिल रिश्तेदारों और चुनिंदा मेहमानों की हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट-अनुष्का ने परिवार और रिश्तेदारी से बाहर दो ऐसे लोगों को आमंत्रित किया था जो शादी में शामिल नहीं हो पाए. आइए जानते हैं क्यों रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं हो पाए और क्या वजह रही जो दोनों ज्यादा मेहमानों को शादी का न्योता नहीं दे पाए.

घंटों विराट-अनुष्का पकड़े रहे एक-दूजे का हाथ, ऐसे पूरी हुईं शादी की रस्में

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. शादी के दौरान अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें वायरल हैं. बता दें कि 'आज तक' ने सबसे पहले बता दिया था कि ये कपल में इटली में शादी करने जा रहा है. 9,10, 11 और 12 दिसंबर को शादी की रस्में हैं. सूत्रों के मुताबिक 9 दिसंबर को मेहंदी की रस्म निभाई गई. फ्रेम में अपनी शादी को लेकर कपल की मुस्कराहट का कोई जवाब नहीं है. शादी के दौरान घंटो विराट अनुष्का का हाथ पकड़े रहे. आइए जानते हैं कैसे रस्में निभाई गई...

यहां हुई विराट-अनुष्का की शादी, 1 हफ्ते का खर्च 1 करोड़

इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर, सोमवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का समारोह संपन्न हुआ. इटली का ये इलाका शहरी कोलाहल से बहुत दूर है. ये बेहद सुरक्षित जगह है. आमतौर पर ये जगह सर्दियों में बंद रहती है. इसे विराट अनुष्का की शादी के लिए दिसंबर में खोला गया.

शादी से पहले भी खुलकर प्यार जताते थे विराट-अनुष्का, 16 PHOTOS

भारतीय परंपरा में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से प्यार करते नजर नहीं आते. कई बार सेलिब्रेटी भी छुप-छुपाकर ही प्यार करते हैं. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इनसे अलग रहे. दोनों शादी से पहले भी एक-दूसरे के साथ खुलकर प्यार जताते नजर आते रहे. उन्हें मीडिया की नजरों से भी फर्क नहीं पड़ता था. दोनों ने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी साथ-साथ काम किया. मतलब पर्सनल स्पेस को उन्होंने प्रोफेशनली भी जिया. आइए देखते हैं शादी से पहले दोनों की केमिस्ट्री दिखाती कुछ PHOTOS....

INSIDE PHOTOS: रिंग सेरेमनी से मेहंदी तक, विराट-अनुष्का ने ऐसे लिए सात फेरे

4 साल के अफेयर के बाद आखिरकार क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इटली के फ्लोरेंस में शादी की. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि दोनों 12 दिसंबर को शादी करेंगे, लेकिन दोनों एक दिन पहले ही एक-दूजे के हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement