Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शनिवार

aajtak.in/aajtak.in
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • 1/12

मेष- कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, बड़ों की सलाह से लाभ.

  • 2/12

वृषभ- सेहत की ध्यान रखें, संतान की समस्या हल होगी, क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.

  • 3/12

मिथुन- व्यस्त रहेंगे, नौकरी में सुधार होगा, खान-पान का ध्यान रखें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- वाहन सावधानी से चलाएं, करीयर में परिवर्तन होगा, मित्र का सहयोग मिलेगा.

  • 5/12

सिंह- सेहत में सुधार होगा, किसी पुरानी समस्या का हल निकलेगा, विवाद में ना पड़ें.

  • 6/12

कन्‍या- करीयर में समस्या आ सकती हैं, सेहत का ध्यान रखें, कोई शुभ सूचना मिलेगी.

Advertisement
  • 7/12

तुला- घर में शुभ कार्य होंगे, रुके काम पूरे होंगे, रिश्तों की समस्या बढ़ सकती हैं.

  • 8/12

वृश्चिक- करीयर में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, यात्रा की संभावना है.

  • 9/12

धनु- नौकरी में परिवर्तन के योग हैं, प्रेम में सफलता मिलेगी, आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- दिन भर दौड़-भाग करनी पड़ेगी, नौकरी में परिवर्तन होगा, स्वभाव और वासी पर ध्यान दें.

  • 11/12

कुंभ- कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी, नौकरी में परिवर्तन हो सकता है, दूसरों की सहायता करें.

  • 12/12

मीन- कोई महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा, तनाव में कमी आएगी, कर्ज के लेन-देन से बचें.

Advertisement
Advertisement