Advertisement

धर्म

अगस्त में 4 राशियों को धन लाभ, जानें कौन होने वाला है मालामाल

aajtak.in
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • 1/13

अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना आर्थिक रूप से कई राशि वालों के भाग्य खोलने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह महीना चार राशियों के बड़ा लकी है. अगस्त में वृषभ, कन्या, तुला और कुंभ राशि में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि आर्थिक रूप से यह महीना सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.

  • 2/13

मेष- महीने की शुरुआत खर्चों से भरी रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे खर्चों में गिरावट आने लगेगी. महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल आपकी राशि में गोचर करेगा और सूर्य पंचम भाव में गोचर करेगा, तब आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि के योग बनेंगे. आपको आमदनी से संबंधित कोई दिक्कत नहीं होगी. इस दौरान आप अपने भाई बहनों को भी आवश्यकता के अनुसार धन दे सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं. व्यापारियों को इस महीने अच्छे मुनाफे की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि उनकी युक्तियां उनके काम आएंगी और आर्थिक चुनौतियों को दूर करेंगी.

  • 3/13

वृष- तीन ग्रहों की युति और अष्टम भाव में बैठे ग्रहों की दृष्टि भी दूसरे भाव पर होने से आपको अच्छे धन लाभ की उम्मीद करनी चाहिए. विशेष रूप से कोई पैतृक संपत्ति या अचानक से प्राप्त होने वाला धन भी आपके सामने आ सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को अचानक से मजबूत बना सकता है. वहीं नवम भाव में बैठे योगकारक शनिदेव आपकी आमदनी में स्थाई जरिया बनाने की संभावनाओं को बढ़ाएंगे और आपकी आमदनी में वृद्धि अवश्य ही होगी. महीने के उत्तरार्ध में मंगल का गोचर बारहवें भाव में होने के बाद आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान किसी बड़े निवेश से बचना चाहिए.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- आपको कुछ चुनौतियों का अवश्य ही सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शनि देव आपके अष्टम भाव में चल रहे हैं, जो आर्थिक पक्ष को थोड़ा कमजोर दिखा रहे हैं. हालांकि शुक्र देव की स्थिति आपकी राशि में होने से आपको विभिन्न प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. व्यापारियों को भी अच्छा खासा लाभ मिल सकता है और उनकी योजनाएं उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं. बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान इस मामले में अधिक सुयोग नहीं हैं. ग्रहों की स्थिति आप का मार्ग प्रशस्त करेगी और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सक्षम रहेगी.

  • 5/13

कर्क- आर्थिक तौर पर यह समय थोड़ा सा कम अनुकूल दिखाई दे रहा है क्योंकि आपके खर्चे हद से ज्यादा होंगे और आपका उन पर कोई नियंत्रण नहीं होगा, जो कि आपकी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है. आपके खर्चे काफी बने रहेंगे. सर्वप्रथम आपकी यह परीक्षा होगी कि आप अपने खर्चों को कितनी हद तक नियंत्रण में रख पाते हैं. यदि आप व्यापार करते हैं तो दशम भाव मे मंगल की स्थिति और सप्तम भाव में शनि की स्थिति आपके व्यापार को गति दे सकती है.

  • 6/13

सिंह- अगर आप के आर्थिक मामलों पर नजर दौड़ाएं तो महीने का पूर्वार्ध थोड़ा कमजोर रहेगा और इस दौरान किसी प्रकार की आर्थिक हानि होने के योग बनेंगे. केवल इतना ही नहीं आपको खर्चे भी काफी करने पड़ेंगे और किसी कारण बैंक लोन लेने की भी आवश्यकता पड़ सकती है. हालांकि महीने का उत्तरार्ध काफी बेहतर रहेगा. भाग्य का आपको साथ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. व्यापारियों को इस दौरान मिले जुले परिणाम मिलेंगे और यदि वे अपने खर्चों पर ध्यान देंगे.  बैंक से लोन अप्लाई किया है तो उसमें सफलता मिल सकती है.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- आर्थिक स्थिति को देखें तो सबसे अच्छी स्थिति में आपके शनि देव हैं, जो पंचम भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में बैठे हैं और वहां से एकादश भाव को तथा द्वितीय भाव को देख रहे हैं. इस प्रकार 3 धन भावों का योग बनने से शनिदेव विशेष रूप से आपके लिए आर्थिक चुनौतियों को समाप्त करने में आपकी मदद करेंगे. आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आपकी दैनिक जरूरतों के हिसाब से भी आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. वहीं दूसरी ओर, शुक्र और राहु की युति काफी बेहतर परिणाम लेकर आएगी, जिसमें बृहस्पति का योग भी अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले लोगों के लिए समय बेहतरीन रहेगा.

  • 8/13

तुला- आर्थिक मामलों के लिए आप काफी लकी साबित होंगे, क्योंकि आपकी राशि का स्वामी शुक्र नवम भाव में नवम भाव के स्वामी बुध के साथ बैठकर प्रबल राजयोग बना रहा है और उसके साथ उच्च का राहु भी है, जो इस राज योग को और बढ़ा रहा है. योगकारक शनि देव भी मजबूत अवस्था में हैं. ये सभी स्थितियां आपको राजयोग प्रदान करेंगी और इस अवधि में आपका आर्थिक स्तर काफी हद तक मजबूत बनेगा और आप जीवन में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे. आर्थिक तौर पर संपन्नता आएगी और आपकी जो योजनाएं अटकी पड़ी थीं, वे भी फिर से चालू होकर आपको आर्थिक लाभ का जरिया बनेंगी. महिलाओं के द्वारा किसी प्रकार का विशेष लाभ आपको मिल सकता है.

  • 9/13

वृश्चिक- यह महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. जहां एक ओर इस महीने आपको अच्छा धन लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर धन की हानि के भी योग बनेगा. अर्थात हानि और लाभ दोनों साथ साथ चलेंगे. अष्टम भाव में बैठे हुए ग्रहों की युति आपकी आर्थिक हानि को बढ़ाएगी और अचानक से कुछ समस्याएं आपके सामने आ सकती हैं, जो आप से अधिक धन खर्च की मांग करेंगी. इसके अतिरिक्त अष्टम भाव में बैठे शुक्र और राहु की वजह से आपको कुछ अचानक से भी प्राप्त हो सकता है, चाहे किसी विरासत अथवा पैतृक संपत्ति के रूप में, लेकिन आपको आर्थिक लाभ विशेष रूप से हो सकता है.

Advertisement
  • 10/13

धनु- यह महीना आपके लिए काफी सामान्य रहेगा. जैसी स्थिति चलती आ रही है, लगभग लगभग वैसी ही स्थिति रहेगी. हालांकि मंगल का गोचर जब महीने के उत्तरार्ध में आपके पंचम भाव में होगा तो वहां से मंगल आपके लिए कुछ अनुकूल परिणाम लेकर आएगा और उसके बाद सूर्य का गोचर महीने के उत्तरार्ध में ही पंचम भाव में होगा, तब आपको विशेष तौर पर आर्थिक चुनौतियों से लड़ कर आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा. यह दोनों ही ग्रह आपकी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे. सरकारी क्षेत्र के लोगों को या सरकारी क्षेत्र से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य करने वाले लोगों को जबरदस्त परिणाम मिलने की संभावना है.

  • 11/13

मकर- अधिकतम ग्रहों का प्रभाव आपके बारहवें और छठे भाव को प्रभावित कर रहा है, जिसकी वजह से इस महीने आप को आर्थिक तौर पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और विशेषकर आपके खर्चों में अत्यधिक वृद्धि होने से आपकी आमदनी आप को कम महसूस हो सकती है और आपके ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ सकता है. आमदनी कम पड़ सकती है और खर्चे अधिक होने से आर्थिक स्थिति पर बेहद बोझ बढ़ने की पूरी संभावना है. कुल मिलाकर यह महीना आर्थिक तौर पर कुछ कमजोर दिखाई देता है.

  • 12/13

कुंभ- आर्थिक दृष्टिकोण से देखने पर पता चलता है कि यही महीना आपके लिए अनुकूल रहने की पूरी संभावना बनती है. ग्रहों का संयोजन आपके लिए आर्थिक चुनौतियों को समाप्त करके धन लाभ का रास्ता मुहैया कराएगा, जिसकी वजह से आप अपने पुराने कर्ज को चुका पाने में भी सक्षम होंगे. जिस किसी से भी आपने कभी धन उधार लिया था, उनका धन भी इस दौरान आप चुका पाएंगे, जिससे आपके ऊपर से कर्ज का बोझ भी उतर जाएगा और आप के रिश्ते भी बढ़िया हो जाएंगे. इस दौरान आपके व्यापार में भी मुनाफा होगा और आपको एक से अधिक माध्यमों के द्वारा धन की प्राप्ति होने लगेगी.

  • 13/13

मीन- आपकी आमदनी और खर्चों के बीच में तालमेल रहेगा, जिसकी वजह से अच्छी आर्थिक स्थिति बनी रह सकती है. एकादश भाव में शनि का गोचर आपके लिए अत्यंत फलदायक रहेगा और महीने के उत्तरार्ध में जब मंगल आपके दूसरे भाव में जाएंगे, तब भी आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होकर रहेगी. हालांकि पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिए आपको काफी धन खर्च करना पड़ेगा, इसलिए घरेलू जरूरतों के बारे में थोड़ा ध्यान अवश्य रखें. यदि आप व्यापार से जुड़े हैं, तो इस महीने आपको धन लाभ के बाद निवेश के बारे में सोचना अवश्य चाहिए, क्योंकि इस निवेश से आपको दीर्घकालीन लाभ हो सकता है.

Advertisement
Advertisement