Advertisement

धर्म

राशिफल 26 मई: जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

aajtak.in
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • 1/12

मेष- दौड़-भाग से बचाव करें. फिलहाल जरूरी फैसला ना लें. परिवार के विवाद में संयम से काम लें.

  • 2/12

वृषभ- दौड़-भाग ना करें. आर्थिक लाभ होगा. संतान से तालमेल बनाए रखें.

  • 3/12

मिथुन- शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. परिवार में खुशहाली आएगी. मान-सम्मान मिलेगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- व्यर्थ की चिंता ना करें. सेहत का ध्यान रखें. हनुमान जी की उपासना करें.

  • 5/12

सिंह- संतान की उन्नति होगी. सेहत में सुधार होगा. आलस्य से बचाव करें.

  • 6/12

कन्‍या- कोई मनोवांछित कार्य होगा. प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी. अहंकार से बचाव करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- रुके काम पूरे होंगे. करियर में बदलाव की स्थिति रहेगी. पुराने विवाद हल होंगे.

  • 8/12

वृश्चिक- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर में विवादों का ध्यान रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • 9/12

धनु- करियर में कुछ बदलाव के योग हैं. मानसिक तनाव रह सकता है. रिश्तों की समस्या हल होगी.

Advertisement
  • 10/12

मकर- काफी व्यस्तता रहेगी. नए काम की शुरुआत से बचें. आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा.

  • 11/12

कुंभ- करियर में सुधार होगा. धन का लाभ होगा. परिवार में खुशहाली आएगी.

  • 12/12

मीन- वाद-विवाद से बचें. व्यर्थ की चिंता ना करें. धन का लेन-देन ना करें.

Advertisement
Advertisement