कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने इस बार ईद को भी फीका कर
दिया. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा ने लोगों को गले लगकर बधाई देने और
खुशियां बांटने तक का मौका नहीं दिया. लोग ना तो बाजारों में नजर आए और ना
ही मस्जिदों में.
(Image- Pankaj Nangia)
सड़कों से लेकर मस्जिदों तक में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. लोगों ने घरों पर ही रहकर इबादत की. मस्जिदों में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करते दिखे.
(Image- Pankaj Nangia)
दिल्ली की जिस जामा मस्जिद में ईद पर भारी संख्या में लोग जमा होते थे, इस बार वहां भी कोई चहलकदमी नहीं दिखी.
(Image- Pankaj Nangia)
पुरानी
दिल्ली की सड़कों पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आया करती थी लेकिन इस बार सब कुछ अलग था. इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहन सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उनके चेहरे पर भी मायूसी ही थी.
(Image- Pankaj Nangia)
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने इस बार ईद की मिठास को भी फीका कर दिया. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा ने लोगों को गले लगकर बधाई देने और खुशियां बांटने तक का मौका नहीं दिया. लोग ना तो बाजारों में नजर आए और ना मस्जिदों में.
Photo: Reuters
ईद की सेवइयों में इस बार ना तो वो मिठास रही और ना ही पहले जैसा उत्साह. शायद ही पहले किसी ने ईद पर पूरी दुनिया में पसरे ऐसे सन्नाटे की कल्पना की होगी.
Photo: AP
संक्रमण फैलने के डर से सरकार ने मस्जिदों में लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने पर रोक लगा रखी है. वायरस का डर इतना ज्यादा है कि लोग गले मिलना तो दूर हाथ मिलाने से भी कतरा रहे हैं.
Photo: AP
ईद पर ज्यादातर लोगों ने घरों में कैद रहकर ही अल्लाह की इबादत की. पुरानी दिल्ली की सड़कें जो ईद के मौके पर गुलजार रहती थीं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे खुशियां इन सड़कों का रास्ता ही भूल गई हों.
Photo: AP
लॉकडाउन के बीच ईद की ये तस्वीर सोमवार सुबह की है. लाल किले और जामा मस्जिद के नजदीकी इलाकों में यहां दिनभर पुलिस गश्त लगाती रही. सुरक्षाकर्मियों को डर था कि कहीं लोग ईद के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ना उड़ाकर रख दें.
Photo: AP
ऐसा ही नजारा मुंबई के एक रेलवे स्टेशन के बाहर दिखाई दिया, जहां सड़कों से इंसान नदारद थे. ईद पर ये सड़कें कभी इस तरह सूनी नहीं नजर आईं. ऐसा लगता है घरों में कैद लोग पिछली ईद की यादों में ही डूबे रहे होंगे.
Photo: Reuters
पिछले साल यानी 2019 में इसी जगह ईद का त्योहर बड़े जश्न के साथ मनाया गया था. शहर की तमाम मस्जिदों को इतनी खूबसूरती से सजाया गया था कि लोग जाति-धर्म का भेद भूलकर उनका दीदार करने को उत्सुक थे.
Photo: Reuters
इस भीड़ को देखकर चौंकिएगा नहीं. ये तस्वीर भी 2019 में ईद के मौके पर ही खींची गई थी. श्रीनगर की एक मस्जिद में लोगों की इस भीड़ को देखकर आप यहां आज पसरे सन्नाटे को महसूस कर पाएंगे.
Photo: Reuters
2019 की ये तस्वीर पिछली ईद पर कोलकाता से सामने आई थी. ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय का जन सैलाब देखकर आप इस पर्व का महत्व समझ सकते हैं. लेकिन कोरोना काल में यहां भी सब सूनसान पड़ा है.
Photo: Reuters
यह तस्वीर भी पिछले साल ईद की है. जिस गली, मोहल्ले, नुक्कड़, चौराहे और बाजार में ईद की रौनक बिखरा करती थी, आज वहां वायरस की गंध ने लोगों को मुंह पर मास्क पहनने को मजबूर कर दिया है.
Photo: Reuters