Advertisement

धर्म

संलेखना: जैन धर्म का सबसे बड़ा तप है मृत्यु तक उपवास

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/11

प्रसिद्ध जैन मुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के शाहदरा के कृष्णानगर में शनिवार सुबह 3:18 बजे अंतिम सांस ली.

  • 2/11

कई दिनों से वे पीलिया से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें काफी कमजोरी हो गई थी. कहा जा रहा है कि इलाज के बाद भी उनकी सेहत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा था.

  • 3/11

जिसके बाद जैन मुनि ने इलाज कराने से भी इनकार कर दिया था और कृष्णानगर स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल पर जाने का निर्णय लिया.

Advertisement
  • 4/11

जैन मुनि तरुण सागर का अंतिम संस्कार (समाधि शरण) दोपहर 3 बजे दिल्ली मेरठ हाइवे स्थित तरुणसागरम तीर्थ पर किया जाएगा.

  • 5/11

उनकी अंतिम यात्रा दिल्ली के राधेपुर से शुरू होकर 28 किमी दूर तरुणसागरम पर पहुंचेगी. उनकी शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं और संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

  • 6/11

जैन धर्म में कैसे होता है अंतिम संस्कार-

विभिन्न धर्मों में अंतिम संस्कार करने की धार्मिक विधि अलग-अलग होती है. लेकिन वहीं इनमें कुछ समानताएं भी होती हैं. आइए जानते हैं जैन धर्म में अंतिम संस्कार कैसे होता है.

Advertisement
  • 7/11

बता दें, जैन मुनियों के अंतिम संस्कार को समाधि शरण कहते हैं.

  • 8/11

यूं तो सभी धर्मों में मृत्यु के बाद ही मरने वाले का अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन जैन धर्म में कुछ रिवाज मरने से पहले भी किए जाते हैं.

  • 9/11

जी हां, जैन धर्म में ‘संलेखना’ नामक एक उपवास होता है. माना जाता है कि ये एक ऐसा उपवास है, जिसमें व्यक्ति अपनी मृत्यु स्वयं ही निर्धारित करता है. जैन संप्रदाय में मान्यता है कि इस तरह मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है.

Advertisement
  • 10/11

इस उपवास में व्यक्ति धीरे-धीरे खाना पीना छोड़ देता है और जब तक उपवास रखता है जब तक मौत न आ जाए. जैन धर्म में प्राचीन काल से अब तक ये प्रथा चली आ रही है.

  • 11/11

हालांकि, भारतीय कानून इस प्रथा को अलग नजरिए से देखता है. साल 2015 में राजस्थान हाइकोर्ट ने इस प्रथा को आत्महत्या का नाम देकर भारतीय दंड संहिता 306 और 309 के तहत दंडनीय बताया था.


Advertisement
Advertisement