वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर चीज उस घर के व्यक्तियों पर असर डालती है. घर की हर चीज का वास्तु से संबंध होता है और घड़ी भी उनमें से एक है. घड़ी आपके लिए तरक्की के रास्ते भी खोलती है. घड़ी का भाग्य के साथ गहरा नाता है. वास्तु के हिसाब से घर में घड़ी लगाने से भाग्योदय होता है. वहीं घड़ी की दिशा दुर्भाग्य भी बढ़ा सकती है.
घड़ी आपको समय बताती है और आपका समय अच्छा या बुरा बना सकती है. अगर आपके घर में गलत जगह घड़ी लगी है तो आपको लगातार नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए पंडित कमलनंद से जानते हैं कि घर में किस दिशा में घड़ी लगानी चाहिए और वास्तु के जरिए आप अपनी किस्मत को कैसे बदल सकते हैं.
घर में कभी भी टूटी या बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए. टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. नकारात्मक ऊर्जा घर में बढ़ने से चीजों का नुकसान होने लगता है.
घर के दक्षिण दिशा में घड़ी कभी नहीं लगानी चाहिए. दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है. दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से यम अपना समय दिखाने लगता है. इसलिए यमराज की दिशा में घड़ी कभी ना लगाएं. इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में ठहराव आने लगता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में तरक्की रुक जाती है.
दक्षिण दिशा में घड़ी लगाना मतलब प्रगति के मार्ग में रोड़े डालने जैसा है. ये दिशा घर के मुखिया के लिए हानिकारक होता है. इससे घर के मुखिया की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
घर के दरवाजे पर कभी भी घड़ी ना लगाएं. मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाने से घर में तनाव बढ़ता है. घर का मुख्य दरवाजा खुलता-बंद होता रहता है. इसलिए कहा जाता है कि दरवाजा बंद होने से आपका समय भी बंद हो सकता है. घर के दरवाजा पर घड़ी लगाने से घर के बाहर जाते समय नकारात्मक ऊर्जा का असर आप पर पड़ता है. इसकी वजह से आपको कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
घर की पश्चिम दिशा में भी कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. जिस तरह से सूर्य डूबता है, पश्चिम में उसी तरह से आपका समय भी पश्चिम में डूब जाता है. विवाहित लोगों का भी समय खराब हो जाता है. समय को काल कहा गया है और पश्चिम दिशा काल की दिशा है. इसलिए कभी भी इस दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
घर में कभी भी चौकोर घड़ी ना लगाएं. हमेशा गोल या अंडाकार आकार की घड़ी लगाएं क्योंकि हमारी पृथ्वी गोल है और जो समय घूमता है वो भी गोल है.
काले रंग के डायल वाली घड़ियां कभी ना लगाएं. घड़ियां हमेशा लाल, पीले, सफेद और गोल्डन रंग की घड़ियां लगाएं. जिन घड़ियों पर नुकीली डिजाइन बनी हों वो घड़ियां भी घर में नहीं लगानी चाहिए. घड़ियां हमेशा सौम्य दिखनी चाहिए.
घर में हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही घड़ी लगानी चाहिए. इसे उत्तर पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. पूर्व दिशा में लगाई गई घड़ी घर का वातावरण शुभ और स्नेह वाला बनाती है. उत्तर दिशा में लगाई गई घड़ी घर के सदस्यों को तरक्की के नए अवसर प्रदान करती है.