Advertisement

राष्ट्रपति 22 नन्हें बहादुरों को देंगे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2019 के लिए 10 लड़कियों और 12 लड़कों समेत 22 बच्चों को नामित किया गया है. इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर (ICCW) ने जिन 22 बच्चों को चुना है, उनमें से एक को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा.

राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चे राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चे
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

  • 22 बच्चों में से 10 लड़कियां
  • एक को मरणोपरांत अवॉर्ड

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2019 के लिए 10 लड़कियों और 12 लड़कों समेत 22 बच्चों को नामित किया गया है. इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर (ICCW) ने जिन 22 बच्चों को चुना है, उनमें से एक को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा.

ये सभी बहादुर बच्चे देश के 12 अलग अलग राज्यों से हैं. केरल के रहने वाले 15 वर्षीय मास्टर आदित्य भी इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. वे 15 साल के हैं. उन्होंने साल 2019 में नेपाल में 40 लोगों की जान बचाई थी जब एक टूरिस्ट बस में आग लग गई थी. बस सीमा से 50 किलोमीटर पहले जब भारतीय सीमा में पहुंचने वाली थी, तभी उसमें आग लग गई थी.

Advertisement

बस में आग लगते ही ड्राइवर भाग गया, तब आदित्य ने ​हथौड़े से पीछे की खिड़की तोड़कर 40 यात्रियों की जान बचाई थी. इस हादसे में बस का डीजल टैंक फट गया था, जिससे पूरी बस आग के गोले में बदल गई और जलकर राख हो गई. अपने भविष्य के सपने को लेकर आदित्य मु​स्कराते हुए कहते हैं, "मैं इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहता हूं." वे अपनी योजना समझाते हुए कहते हैं, "मैं स्कॉलरशिप का इस्तेमाल करके मेहनत से पढ़ाई करूंगा."

मोहम्मद मोहसिन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार

केरल के ही एक और बहादुर बच्चे को यह पुरस्कार मिला है, लेकिन वह इतना सौभाग्यशाली नहीं था. मोहम्मद मोहसिन अकेले ऐसे वीरता पुरस्कार विजेता हैं, जिन्हें यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा. मोहसिन को अभिमन्यु अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. कोझिकोड में मोहसिन ने गहरे समुद्र में डूब रहे अपने तीन दोस्तों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थी. तीनों दोस्त तो बच गए, लेकिन दोस्तों की जान की कीमत मोहसिन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मोहसिन का परिवार उसकी बहादुरी को लेकर भावुक भी है और उसके न होने से दुखी भी है. उनके पिता भावुक होकर कहते हैं, "मेरे बच्चे को एक बहादुरी से भरी मौत नसीब हुई. यह पुरस्कार सभी बहादुर बच्चों के लिए है."

Advertisement

जम्मू कश्मीर के भी दो बहादुर

यह पुरस्कार पाने वाले दो बच्चे जम्मू कश्मीर के हैं. सरताज मोहिउद्दीन मुगल और मु​दासिर अशरफ. सरताज का परिवार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर रहता है. सरताज ने पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में फंसे अपने परिवार को बचाया था. उनके घर पर एक शेल आकर गिरा और घर ध्वस्त हो गया, लेकिन सरताज ने अपने परिवार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. इसी तरह मुदासिर ने फरवरी 2019 में बडगाम में इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक के दौरान जवानों को बचाने में उनकी मदद की थी.

13 साल की बच्ची को भी मिलेगा पुरस्कार

अलाइका ने मात्र 13 साल की उम्र में अपने परिवार की जान बचाई थी, जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. अलाइका को यह पुरस्कार मिलने पर उनके परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. परिवार का कहना है, "वह हमारी इकलौती बेटी है. वह हमारी बेटी भी है और बेटा भी. उसने यह साबित किया है कि लड़कियां लड़कों से कहीं भी कमतर नहीं होतीं."

इस साल 5 पुरस्कारों की घोषणा

ICCW संस्था ने इस साल पांच नए पुरस्कारों की शुरुआत की है: मार्कंडेय अवॉर्ड, ध्रुव अवॉर्ड, अभिमन्यु अवॉर्ड, प्रह्लाद अवॉर्ड और श्रवण अवॉर्ड. ICCW मा​र्कंडेय अवॉर्ड उत्तराखंड की 10 वर्षीय राखी को दिया जा रहा है. राखी ने तेंदुए के हमले से अपने 4 साल के भाई को बचाया था. तेंदुए से भाई को बचाने में राखी को गंभीर चोट आई थी. इसी तरह ध्रुव अवॉर्ड 16 साल की पूर्णिमा गिरि और 15 साल की सबिता गिरि को दिया जाएगा. इन दोनों ने मिलकर मगरमच्छों से भरी नदी में से 12 लोगों को डूबने से बचाया था. यह हादसा नाव के डूबने की वजह से हुआ था.

Advertisement

10 साल की बच्ची ने ट्रेन एक्सीडेंट में बच्चे की जान

प्रह्लाद अवॉर्ड के लिए 10 वर्षीय श्रीमति बादरा को चुना गया है. बादरा ने एक ट्रेन एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एक बच्चे को बहादुरी से मदद की जिससे उसकी जान बचाई जा सकी. कश्मीर के सरताज को श्रवण अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

इन्हें भी मिलेगा बहादुरी का पुरस्कार

पुरस्कार पाने वाले अन्य बच्चों में असम के मास्टर श्री कमल कृष्ण दास, छत्तीसगढ़ की कांति पैकरा और वर्णेश्वरी निर्मलकर, कर्नाटक की आरती किरण सेठ और मास्टर वेंकटेश, केरल के मास्टर फतह पीके, महाराष्ट्र की जेन सदावर्ते और मास्टर आकाश मछींद्र खिल्लारे को दिया जाएगा. इसके अलावा मिजोरम के तीन बच्चों और मणिपुर व मेघालय से एक एक बच्चों को वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है.

कैसे हुई थी वीरता पुरस्कारों की शुरुआत

यह पुरस्कार भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था. 2 अक्टूबर, 1957 को गांधी जयंती के दिन नेहरू लाल किले पर दिल्ली के रामलीला मैदान का प्रदर्शन देख रहे थे. प्रदर्शन के दौरान शार्ट सर्किट के कारण शामियाने में आग लग गई. इसी दौरान एक 14 साल के हरिश्चंद्र मेहरा ने बड़ी फुर्ती से अपने चाकू की मदद से शामियाने को फाड़कर बाहर निकलने की जगह बनाई और शामियाने में फंसे सैकड़ों लोगों की जान बचाई.

Advertisement

इस घटना से नेहरू बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया एक ऐसी संस्था की स्थापना करें जो देश के बहादुर बच्चों को पुरस्कृत करे. देश का पहला आधिकारिक वीरता पुरस्कार हरिश्चंद्र मेहरा और एक अन्य बच्चे को दिया गया था. यह पुरस्कार 4 फरवरी, 1958 को खुद नेहरू ने प्रदान किया था. इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेल्फेयर की तरह से तब से यह परंपरा जारी है. इस पुरस्कार के अंतर्गत एक मेडल, प्रमाणपत्र और रुपये दिए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement