भोजपुरी स्टार्स प्रमोद प्रेमी यादव और निधि झा उर्फ लूलिया की फिल्म गुप्त का पहला गाना 'चार्जर दिल के' रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस लूलिया ने अपनी अदाओं से कहर बरपा दिया है. गाने के वीडियो में प्रमोद प्रेमी यादव भी बिल्कुल देसी हीरो की तरह नजर आ रहे हैं. 'चार्जर दिल के' गाने का वीडियो फैंस के बीच आते ही वायरल होने लगा है. फैंस इसको खूब पसंद कर रहे हैं.