बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भतीजी जियाना को बुखार हो गया है. इसकी जानकारी जियाना की मां एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी. वैसे ज्यादा घबराने की बात नहीं. जियाना को ये फीवर वैक्सीनेशन के बाद आया है. जो कि हर बच्चे को आता है और आना जरूरी भी होता है. अब जियाना ठीक है. जियाना ने थर्ड वैक्सीन ली है. चारु ने बताया कि वे अब अपनी मां के घर जाने वाली हैं. जियाना पहली बार अपनी नानी, मामा से मिलेगी. जियाना की नैनिहाल ट्रिप देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.