बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल का पहला म्यूजिक वीडियो नैना मेरे रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने में प्रतीक सहजपाल संग नीति टेलर की दमदार केमिस्ट्री दिखी है. दोनों की पेयरिंग काफी जंच रही है. नीति और प्रतीक की रोमांटिक केमिस्ट्री को सुयश राय की आवाज ने और भी शानदार बना दिया है. मालूम हो, ये गाना सुयश राय ने गाया है. बेहद खूबसूरती से बना ये गाना आप भी अपने लव्ड वन्स को डेडिकेट कर सकते हैं. प्रतीक का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.