कंगना रनौत के शो लॉकअप के पांचवे खिलाड़ी का खुलासा हो गया है. ये और कोई नहीं बल्कि टीवी वर्ल्ड की बड़ी पर्सनैलिटी हैं. हैंडसम हंक करणवीर बोहरा शो के नए कंटेस्टेंट हैं. जो अब कंगना रनौत की जेल में अत्याचारी खेल खेलेंगे. करणवीर की एंट्री ने लोगों को शो देखने के लिए और एक्साइटेड कर दिया है. करणवीर का जुर्म बस इतना है कि उन्होंने अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से पूरी लाइमलाइट लूट ली है. निशा रावल, पूनम पांडे, बबीता फोगाट और मुनव्वर फारुखी पहले ही कैदी बन चुके हैं. आप भी देखें करणवीर का ये धमाकेदार प्रोमो.