टीवी के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. देबीना प्रेग्नेंट हैं और कुछ दिनों पहले ही कपल ने इसकी अनाउंसमेंट की है. अपनी इस फर्स्ट प्रेग्नेंसी फेज को देबीना काफी एंजॉय कर रही हैं. इसका सबूत उनका लेटेस्ट वीडियो है जिसमें देबीना बेबी बंप फ्लान्ट करते हुए वायरल सॉन्ग कच्चा बादाम में डांस कर रही हैं. वे पति गुरमीत के साथ इस गाने में नाचती नजर आईं. दोनों का यह डांस वीडियो मजेदार है.