अजय देवगन की सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक्शन से भरे इस ट्रेलर में अजय देवगन पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. अजय देवगन इस सीरीज में रुद्रवीर सिंह का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर में आप उन्हें ढेर सारा एक्शन करते देख सकते हैं. 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' फेमस ब्रिटिश सीरीज लूथर पर आधारित है. इसमें अजय देवगन के साथ ईशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और अन्य एक्टर्स हैं. ये क्राइम सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.