टेलीविजन की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. मुनमुन दत्ता एक्ट्रेस से बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. हां जी, बिल्कुल सही सुना आपने. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी बन कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मुनमुन अब एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस संभालती देखी जाएंगी. मुनमुन दत्ता ने क्लाउड किचेन की शुरुआत की है. ये बिजनेस उन्होंने अपने राखी ब्रदर Keyur Sheth के साथ शुरू किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर मुनमुन ने ये गुड न्यूज शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से लाइफ से जुड़ी कुछ जरूरी चीजें भी बताई हैं. आप भी देखिये.