Advertisement

ट्रेंडिंग

किसानों की हौसला आफजाई करने पहुंचा चार साल का मासूम, बांटे बिस्कुट, तस्वीर हुई वायरल

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • 1/5

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान बीते 17 दिनों से सड़कों पर डटे हुए हैं और आंदोलन को तेज करने में जुटे हुए हैं. इस सर्दी में जहां ज्यादातर लोग घरों में दुबके होते हैं वहीं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक चार साल का बच्चा प्रदर्शनकारियों के बीच बिस्कुट बांटता हुआ नजर आया. यह भले ही प्रतिकात्मक लगे लेकिन बच्चे की इस मासूम कोशिश को इंटरनेट पर खूब तारीफें मिल रह रही हैं. 

  • 2/5

4 साल के मासूम रेहान को उसके पिता अपने साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर ले गए थे. उसने प्रदर्शनकारी किसानों को बिस्कुट और केले बांटे. नोएडा से सटे वैशाली में रहने वाले उसके पिता मेहताब आलम प्रतिदिन धरना स्थल पर जाते हैं और किसानों को भोजन देते हैं.

  • 3/5

मेहताब आलम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हम बिहार में एक किसान परिवार से आते है और यहां किसानों के बीच आकर स्नैक्स वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा यहां बहुत सारे किसान हैं और हमने महसूस किया कि उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए, हम रोज़ाना आयोजन स्थल पर आते हैं और उनकी मदद करते हैं." 

Advertisement
  • 4/5

रविवार को मेहताब आलम के बेटे ने उनके साथ जाने की जिद्द की जिसके बाद वो उसे अपने साथ लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंच गए. जब वो किसानों को अपने हाथों से बिस्कुट बांट रहा था तो किसी ने उसकी तस्वीर खींच ली और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. मेहताब आलम प्रति माह 20,000 रुपये कमाते हैं और अपनी आय से किसानों के लिए खाद्य सामग्री खरीदते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है और मेरे पिता मेरे प्रयास को देखकर गर्व और खुशी महसूस करेंगे."

  • 5/5

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में भारत भर के किसान संगठनों ने आंदोलन छेड़ दिया है. हजारों किसान, ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से, दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. किसान नए कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement