कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई, हजारों लोग मानसिक परेशानियों से जूझते रहे और कई हजार ऐसे भी थे जो इस वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से बेहद फ्रस्टेट भी हुए हालांकि एक ब्रिटिश कपल इस तरह की सभी परेशानियों से दूर रहा और इसकी वजह कोरोना लॉकडाउन से पहले लिया गया एक फैसला था.
दरअसल इंग्लैंड के लीड्स, वेस्ट यॉर्कशायर में रहने वाले 34 साल के ल्युक और 36 साल की सारा नेचर के साथ समय बिताना चाहते थे और यही कारण था कि वे कोरोना लॉकडाउन से कुछ पहले आयरलैंड के एक द्वीप ओवी आइलैंड पर जाकर बस गए थे. इस द्वीप के बारे में स्थानीय किताबों में लिखा है कि यहां आखिरी बार सर्दियों के सीजन में साल 1974 में लोग आए थे, इसके बाद से ये क्षेत्र सुनसान पड़ा हुआ है. ये कपल अगले 12 महीनों के लिए एक बेहद धीमी रफ्तार वाली जिंदगी जीना चाहते थे, इसलिए यहां पहुंचे थे.
ल्युक ने इस बारे में बात करते हुए कहा- हम यहां इस टापू पर पूरी तरह से आइसोलेटेड हैं और हमें बाहरी दुनिया के बारे में इतनी अजीबोगरीब चीजें सुनने को मिल रही है. लेकिन शुक्र है कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग करने की जरूरत नहीं है. ल्युक और सारा इस द्वीप पर एक छोटे से कॉटेज में रह रहे हैं. उनके पास बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक टैंक है, कुकिंग करने के लिए एक गैस बॉटल है और इलेक्ट्रिकल चीजों को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल मौजूद है.
उन्होंने इस टापू के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां जिंदगी की रफ्तार बहुत धीमी है, हम अपने डॉग्स के साथ दिन बिताते हैं, अपना खाना खुद उगाते हैं और नई स्क्लिस सीखते हैं. इस तरह का लाइफस्टायल हर किसी के लिए नहीं है लेकिन हमें ये लाइफस्टायल काफी पसंद आ रहा है. हमें यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी जरूरत नहीं है. इस टापू के पास ही शिपिंग लेन्स होने के चलते यहां फोन सिगनल्स की अच्छी सुविधा है. इसके चलते हम अपने परिवार वालों से बात कर पाते हैं.
इस द्वीप से जाने के लिए एक ही रास्ता है और यहां से एक छोटी नाव के सहारे दूसरे द्वीप पर पहुंचा जा सकता है जो एक ब्रिज के जरिए इस जगह को मुख्यमार्ग से जोड़ता है. सोशल वर्कर सारा का कहना था कि हमने इस टापू पर बहुत कुछ सीखा है और हमारे अनुभव यहां अविश्वसनीय रहे हैं. फिशिंग, बोट्स और जानवरों को खुद पालने जैसे कई काम हैं जो हमने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं किए थे. ये जानना काफी सुखद है कि दुनिया में कितना कुछ ऐसा है, जिसकी आपको जरूरत ही नहीं है और अपने आसपास के हालातों के हिसाब से रहना भले ही चुनौतीपूर्ण हो लेकिन शानदार भी है.