ब्रिटेन में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की कर्मचारी को बेहद अजीबोगरीब हालातों का सामना करना पड़ा जब उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज करा दी गई. बर्गर किंग की ये स्टाफ महिला इस शिकायत से काफी परेशान भी हुई और उन्होंने टिकटॉक वीडियो के सहारे अपनी आपबीती लोगों के साथ शेयर की. (फोटो क्रेडिट: rockefeller.o टिकटॉक)
लाला रॉकफेलर नाम की इस महिला ने बताया कि एक महिला कस्टमर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि इस महिला को लाला की यूनिफॉर्म से दिक्कत थी. लाला ने कहा कि वे अपनी वर्क यूनिफॉर्म में थी जोकि बर्गर किंग पोलो की टी-शर्ट और ब्लैक स्किनी जींस होती है. (फोटो क्रेडिट: rockefeller.o टिकटॉक)
लाला ने वीडियो में कहा- एक कस्टमर महिला ने कहा कि मेरी वर्क यूनिफॉर्म खासतौर पर मेरी जींस के चलते इस महिला के पति का ध्यान काफी भटक रहा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस शिकायत पर कैसी प्रतिक्रिया दूं. मुझे लगता है कि इस महिला को अपने पति को कंट्रोल करना चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
लाला ने कहा कि इस घटना के बाद मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अगर मेरी यूनिफॉर्म के चलते किसी व्यक्ति का ध्यान भटक रहा है तो इसमें मेरी क्या गलती है? मुझे लगता है कि इस मामले में महिला को अपने पति से बात करनी चाहिए क्योंकि ये बहुत बेतुका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
उनकी वीडियो देखने के बाद कई लोग लाला के सपोर्ट में आए. एक शख्स का कहना था कि इस महिला कस्टमर को अपने पति की वजह से शर्मिंदगी होनी चाहिए थी और इस मामले में गलती बर्गर किंग के स्टाफ की नहीं बल्कि इस महिला के पति की है. वही एक ने कहा कि ये बहुत ही बेतुकी घटना है और इसमें लाला को शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
गौरतलब है कि बर्गर किंग रेस्टोरेंट इससे पहले भी सुर्खियों में रहा था जब इस रेस्टोरेंट के ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट पर काफी विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल इंटरनेशनल वीमेन्स डे पर बर्गर डे ने विश करते हुए ट्वीट किया था कि महिलाओं की जगह किचन में होती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इस ट्वीट के बाद काफी बवाल हुआ था और कई फेमिनिस्ट्स महिलाओं ने बर्गर किंग के इस ट्वीट की आलोचना की थी. इसके बाद बर्गर किंग ने अपनी सफाई में कहा था कि महिलाओं की जगह किचन में होती है, अगर वे चाहें तो. इसके बावजूद सिर्फ 20 प्रतिशत महिलाएं ही शेफ होती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
बर्गर किंग ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि हमारा मिशन है कि हम रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में जेंडर रेश्यो को बदलें और ये काम हम इस इंडस्ट्री में महिलाओं की सशक्तिकरण के सहारे कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)